मुख्य समारोह में जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने किया ध्वजारोहण
आकर्षक परेड के साथ निकाली गई नयनाभिराम झांकियाँ, बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम*
इंदौर। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड की सलामी भी ली। इंदौर जिले में आज अपार उत्साह और उमंग के साथ देशभक्ति के जोश और जुनून के वातावरण में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा नयनाभिराम झांकियां भी निकाली गयी। समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया गया। स्कूली बच्चों ने रंगा-रंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
*अभूतपूर्व उत्साह के बीच 14 प्लाटूनों ने प्रस्तुत की आकर्षक परेड*
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अभूतपूर्व उत्साह का माहौल था। समारोह में 14 प्लाटूनों ने गर्मजोशी से आकर्षक परेड प्रस्तुत की। मंत्री श्री सिलावट ने ध्वजारोहण के पश्चात खुली जीप से परेड का निरीक्षण किया। परेड के पश्चात उन्होंने परेड कमाण्डरों से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी तथा पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र भी थे। परेड के दौरान सशस्त्र दलों द्वारा हर्ष फायर किये गये। गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारे से आसमान गुंजायमान हो गया। समारोह में 14 दलों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। समारोह में परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री जयसिंह तौमर ने किया। उनका अनुकरण टूआईसी सुबेदार श्री विवेक परमार कर रहे थे। इस अवसर पर बीएसएफ, आरएपीटीसी, प्रथम वाहिनी, पन्द्रहवीं वाहिनी, जिला बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, होमगार्ड, फायर बिग्रेड, ट्रॉफिक पुलिस, स्काउट, गाइड, एसपीसी प्लाटून, शौर्या दल द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर बीएसएफ के बैंड ने देशभक्ति की धून से पूरे वातावरण को जोश और जुनून से ओतप्रोत कर दिया।
*जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित निकाली गई नयनाभिराम झाँकियाँ*
पुरस्कार*
समारोह के दौरान उत्कृष्ट परेड प्रस्तुत करने पर प्लाटूनों को पुरस्कृत किया गया। “अ” वर्ग में प्रथम पुरस्कार बीएसएफ तथा द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल (पुरूष) को दिया गया।
“ब” वर्ग में प्रथम पुरस्कार स्काउट और गाइड और द्वितीय पुरस्कार यातायात पुलिस को प्राप्त हुआ।
“स” वर्ग का प्रथम पुरस्कार बीएसएफ को मिला।
इसी तरह झांकियों में प्रथम पुरस्कार आदिम जाति कल्याण विभाग को, द्वितीय पुरस्कार जेल विभाग को तथा तृतीय पुरस्कार नगर निगम को दिया गया।
मुख्य समारोह में वर्षभर विभागीय कार्यों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, स्वयंसेवी संगठनों आदि को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।
समारोह में विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना मालवीय, श्री गौरव रणदिवे, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया और श्री राजेश हिंगणकर सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।