अन्नपूर्णा मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व बेला में किन्नरों की पूजा-अर्चना
इंदौर । श्री अन्नपूर्णा आश्रम के नवश्रृंगारित अन्नपूर्णा मंदिर पर 31 जनवरी से प्रारंभ होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं सहस्त्र चंडी महायज्ञ के दिव्य अनुष्ठान की पूर्व बेला में आज शहर के लगभग 15 किन्नर बंधुओं को आश्रम पर आमंत्रित कर उनकी पूजा-अर्चना की गई। उन्हें साड़ियां ओढ़ाकर प्रसाद एवं मिठाई भेंट की गई। महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि के सानिध्य में स्वामी जयेन्द्रानंद, स्वामी विजयानंद, स्वामी सुरेशानंद, स्वामी प्रणवानंद गिरि ने आश्रम के न्यासी श्याम सिंघल एवं सत्यनारायण शर्मा के साथ सभी किन्नर बंधुओं का स्वागत कर उनकी पूजा-अर्चना की। किन्नर बंधुओं ने भी मातारानी के दरबार के समक्ष नाचते-गाते हुए अपनी खुशियां व्यक्त की और महोत्सव की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों एवं मंदिर परिसर में नूतन मंदिर के निर्माण कार्य चालू होने के कारण मंदिर 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 3 फरवरी को सायं 4.30 बजे तक भक्तों के लिए बंद रहेगा।