विद्याधाम की यज्ञशाला गूंजी ललिताम्बा महायज्ञ में स्वाहाकार की मंगल ध्वनि से
इंदौर, । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर मंदिर के 28वें प्रकाशोत्सव के अंतर्गत आज से यज्ञ शाला में ललिताम्बा महायज्ञ का श्रीगणेश हुआ। आश्रम के 11 विद्वानों ने महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में महायज्ञ में ललिता सहस्त्र नामावली से 11 हजार आहुतियां समर्पित की।
आश्रम परिवार के यदुनंदन माहेश्वरी, राम ऐरन एवं राजेंद्र महाजन ने बताया कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर एवं आश्रम के संस्थापक स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘भगवन’ की प्रेरणा से भगवती के एक हजार नामों से ललिताम्बा महायज्ञ में प्रतिदिन सग्रहमख आहुतियां समर्पित की जाएंगी। प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में मां ललिता त्रिपुर सुंदरी का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। उनके सामने फूलों से गणेशजी की मनोहारी आकृति बनाई गई। सैकड़ों भक्तों ने मां के इस स्वरूप के दर्शन किए।