इंदौर लोक परिवहन को डिजिटल केशलेस सेवा की सौगात
इंदौर।सिटी बसों को मिल रहे प्रतिसाद एवं यात्रियो की मांग को ध्यान में रखते हुए ए.आई.सी.टी.एस.एल. द्वारा चलो एप के माध्यम से इंदौर शहर मे रूट क्रमांक R-4 (रेती मंडी से ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यूनिर्वसिटी) तक 100 प्रतिशत केशलेस डिजिटल बस सेवा का *श्री पुष्यमित्र भार्गव जी, महापौर इन्दौर एवं अध्यक्ष, ए.आई.सी.टी.एस.एल. एवं श्रीमती प्रतिभा पाल, आयुक्त, नगर पालिक निगम इन्दौर एवं प्रबंध निदेशक, ए.आई.सी.टी.एस.एल. कि उपस्थिति में ‘गणतंत्र दिवस‘ को प्रातः शुभारम्भ किया जायेगा।* उक्त डिजिटल केशलेस सेवा का प्रारंभिक रूप से मार्ग क्रमांक R-4 (रेती मंडी से ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यूनिर्वसिटी) की 5 बसो पर संचालन किया जा रहा है। डिजिटल सेवा का सफलता पूर्वक संचालन पश्चात शहर की समस्त लोक परिवहन सिटी बसो पर शीघ्र प्रारंभ किया जावेगा। उक्त डिजिटल सेवा भारत की प्रथम डिजिटल बस सेवा होगी, जो यात्रियो को सुगम एवं त्वरित लोक परिवहन सेवा उपलब्ध होगी।