श्रीलंकाई क्रिकेटर अर्जुन रणतुंगा ने इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों को दिए जीत के मंत्र
इंदौर। इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी और माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल में श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ी और श्रीलंका नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल के चेयरमैन अर्जुन रणतुंगा आए। इंडेक्स समूह संस्थान के विद्यार्थियों और खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने अपनी कैप्टनशिप में 1996 के क्रिकेट विश्व कप में श्रीलंका को जीत दिलाई थी। इंदौर में इंडेक्स समूह संस्थानों के विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को श्रीलंकाई क्रिकेटर ने बेहतर भविष्य की शुभकामनाओं के साथ जीत के मंत्र भी दिए। माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के स्पोर्ट्स मीट का भी शुभारंभ श्री रणतुंगा ने किया। इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी के सेक्रेटरी आर एस राणावत और माउंट लिट्रा जी स्कूल के सीईओ रूपेश वर्मा ने श्री रणतुंगा का स्वागत किया।इस अवसर पर इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी के प्रेसिडेंट सुरेश सिंह भदौरिया,वाइस प्रेसिडेंट मयंकराज सिंह भदौरिया ने खिलाड़ियों को दिए मार्गदर्शन पर श्रीलंकाई क्रिकेटर अर्जुन रणतुंगा का आभार माना।
*बेहतर मार्गदर्शन से बनेंगे बेहतर खिलाड़ी* अर्जुन रणतुंगा ने कहा कि माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल और इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी में नई पीढ़ी की खिलाड़ियों से मिलने का मौका काफी यादगार है।खिलाड़ियों के लिए स्कूल में मिला बेहतर मार्गदर्शन ही उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद करता है। उन्होंने कहा आने वाले समय में श्रीलंका में भी मेडिकल सर्विसेस की लिए भारत की तरह ही सुविधाएं बढ़नी चाहिए। इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी के साथ माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल का कैम्पस भी विजिट किया। उन्होंने सभी क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ यादगार फोटोग्राफ भी किया। खिलाड़ी भी अपने बीच क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम के पूर्व कप्तान को पाकर काफी उत्सुक दिखाई दिए। बैट बॅाल और टी-शर्ट पर खासतौर से लिजेंड क्रिकेटर के खिलाड़ियों ने ऑटोग्राफ भी लिए। इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी के ज्वाइंट सेक्रेटरी आर सी यादव,प्राचार्य श्याम अग्रवाल, एकेडमी के चीफ कोच अंजन हलदार ,पीयूष दुबे,जयंत पटेल,विवेक चौधरी,रजत सिंह चौहान ने खिलाडी उपस्थित थे। इंडेक्स एकेडमी के कोच अंजन हलदार ने क्रिकेटर अर्जुन रणतुंगा को बताया कि इंडेक्स समूह की इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी को अंडर 18 तक ए ग्रेड प्रदान किया गया है। इसके बाद इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी के विद्यार्थी और ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी ए ग्रेड मिलने से फायदा होगा।