परसरामपुरिया स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन
इंदौर, । राजमोहल्ला स्थित परसरामपुरिया ग्रुप ऑफ एज्युकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित परसरामपुरिया एकेडेमी में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का शुभारंभ रामरिखदास परसरामपुरिया ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी रामदास गोयल ने किया। प्रदर्शनी में एकेडमी के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में तैयार किए गए विभिन्न माडल प्रदर्शित किए और अतिथियों को उनका विवरण भी दिया। स्कूल डायरेक्टर भूवनेश गायकवाड़ के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने हाइड्रेलिक ब्रिज, पवन चक्की, बांध के पानी से बिजली उत्पादन, शरीर के विभिन्न अंगों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को साकार रूप में बनाए गए मॉडल सर्वाधिक प्रशंसित रहे। किसानों को अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए बनाए गए माडल भी सराहे गए। ड्राइंग, आर्ट एवं क्राफ्ट के साथ ही अन्य प्रादर्श भी सराहे गए। प्रदर्शनी में गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराने वाले अशोक गर्ग द्वारा तैयार किए गए विभिन्न कला संग्रह भी शामिल किए गए थे।