इंदौर

दुआ सभागृह में देश के 21 परमवीर चक्र विजेताओं के चित्रों की प्रदर्शनी को सैकड़ों लोगों ने निहारा

इंदौर, । मातृभूमि के लिए कुछ कर गुजरने का मौका बहुत कम लोगों को मिल पाता है। सीमा पर तैनात हर सैनिक सम्माननीय है और देश के प्रति उनका समर्पण हम सबके लिए गर्व करने योग्य है। यहां प्रदर्शित प्रत्येक चित्र एक शौर्य, पराक्रम और राष्ट्रभक्ति की कहानी कहता है। भारतीय रणबांकुरों की शौर्य गाथाएं अमर हैं। देश की युवा पीढ़ी को अपनी आजादी की इबारत लिखने वाले ऐसे जाबांज सैन्य अधिकारियों से प्रेरणा लेना चाहिए।

सेवा निवृत्त एयर मार्शल जयंत आप्टे ने आज सुबह प्रीतमलाल दुआ सभागृह की कला विथिका में संस्था सेवा सुरभि द्वारा प्रवर्तित ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा ’ अभियान के तहत श्री विजय सोहनी द्वारा निर्मित देश के परवीर चक्र विजेताओं की चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए उक्त ओजस्वी एवं प्रेरक विचार व्यक्त किए। पद्मश्री जनक पलटा, वरिष्ठ चित्रकार जयंत इमले, पूर्व महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा, श्रीनिवास कुटुम्बले के विशेष आतिथ्य में प्रारंभ हुई इस प्रदर्शनी में विजय सोहनी ने परमवीर चक्र विजेता 21 भारतीय सैन्य अधिकारियों पोट्रेट बनाकर उनकी शौर्य गाथा, उनके नाम और उनके द्वारा लड़े गए युद्ध का भी उल्लेख किया है। इस अवसर पर अतिथियों ने सोहनी की पुस्तक ‘भारत के गौरव- परमवीर चक्र विजेता’ का लोकार्पण भी किया।  संचालन किया रंगकर्मी संजय पटेल ने और आभार माना संस्था के संयोजक ओमप्रकाश नरेडा ने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!