बुरहानपुर में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई उपयंत्री किशोर तायड़े ₹3000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बुरहानपुर ब्यूरो सुभाष सपकाले
बुरहानपुर में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई उपयंत्री किशोर तायड़े ₹3000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार
विपुस्था लोकायुक्त संभाग इंदौर की ट्रैप कार्रवाई
आवेदक- भीमनाथ पिता सीताराम इंग्ले उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम पातोंडा जिला बुरहानपुर ।
आरोपी – उपयंत्री किशोर तायडे पिता श्री नामदेव तायडे उम्र 52 वर्ष जनपद पंचायत बुरहानपुर। आवेदक के अनुसार वह ग्राम पंचायत पातोंडा में निस्तार तालाब निर्माण (भागवत के खेत के पास ) का कार्य कर रहा है जिसके लिये उपयंत्री द्वारा प्रति मस्टर 1500 रूपये कार्य के मूल्यांकन के लिये रिश्वत के रूप में माँगे जाते है तथा अभी भी दो मस्टर के कार्यों के मूल्यांकन के 3,000 रुपये माँगे जा रहे है ,जिसकी शिक़ायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की गई। सत्यापन उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर आज दिनांक 23.1.23 को आरोपी को रुपये 3,000/- लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया ।आरोपी किशोर तायड़े उपयंत्री जनपद पंचायत बुरहानपुर के विरुद्ध धारा 7 भ्रनिअ का प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है।