मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्यकर्मियों को किया धन्यवाद
इंदौर। शहर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौरवासियों को दिया। राजबाग पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने दोनों ही कार्यक्रमों में दिनरात मेहनत करने वाले कर्मियों का सम्मान किया। इसके साथ शहर की प्रमुख संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री के साथ मंत्री तुलसी राम सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला,महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ मंच पर सभी प्रमुख विभागों के कर्मचारियों को बैठाया गया। सम्मेलन में वीवीआईपी की स्वास्थ्य देखभाल करने वाले सभी अस्पताल और डॉक्टरों का भी सीएम ने धन्यवाद किया इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, अस्पताल के साथ इंदौर के सभी डॅाक्टरों का आभार माना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर इंदौर सीएचएमओ डॉ बी एस सत्या, डॉ अमित मलमाकर, डॉ संजय दीक्षित,इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया,डीन डॉ जी एस पटेल,अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ अजयसिंह ठाकुर, डॉ एस एम होलकर, डॉ सुधीर मौर्या के साथ इंदौर के सभी डॉक्टरों का धन्यवाद किया।