सेंधवा में भाजपा सरकार, कांग्रेस का सुपडा साफ, भाजपा 19 पर जीती तो कांग्रेस 5 पर सीमटी
सेंधवा से रमन बोरखडे की रिपोर्ट।
सेंधवा नगर पालिका में फिर भाजपा सरकार बन गई है। भाजपा ने 24 वार्डों में 19 सीटें जीत ली हैं। कांग्रेस 5 सीटों पर ही सिमट गई है। भाजपा उम्मीदवार पिंकी अखिलेश पवार, लक्ष्मी जयंत शर्मा व छोटू चैधरी सबसे ज्यादा वोटों से जीते हे। नगर पालिका में कुल 24 वार्ड हैं। वार्ड क्रमांक 13 में निर्विरोध चुनाव हो गया था, इसलिए 23 वार्डों के लिए मतदान हुआ था। इन 23 वार्डों में कुल 75 उम्मीदवार मैदान में थे। भाजपा, कांग्रेस, आप, एआईएमआईएम और बसपा सहित कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया था। वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेस प्रत्याशी प्रिया पांडे ने अपना नाम निर्देशन फॉर्म वापस ले लिया था, जिससे भाजपा प्रत्याशी बसंती बाई यादव निर्विरोध चुनाव जीत चुकी हैं। मतदान के बाद निर्वाचन कार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 वार्डों में कुल 66.23ः मतदान हुआ है। वार्ड 17 में सबसे कम 54.37ः और वार्ड 9 में सबसे ज्यादा 83.27ः मतदान हुआ है।
किस वार्ड से कौन जीता देखे
वार्ड 1 से गणेश नरगावे (बीजेपी)
वार्ड 2 से ललिता शर्मा,बीजेपी,
वार्ड 3 सकील शेख,बीजेपी
वार्ड 4 कालू,बीजेपी
वार्ड 5 मोहनलाल जोशी,बीजेपी
वार्ड 6 लता चैधरी, बीजेपी
वार्ड 7 अनिता धमोने,बीजेपी
वार्ड 8 पिंकी पंवार,बीजेपी
वार्ड 9 अशोक चैधरी,बीजेपी
वार्ड 10 कमल राजाराम,बीजेपी
वार्ड 11 वली मोहम्मद,कांग्रेस
वार्ड 12 गणेश राठौड़,बीजेपी
वार्ड 13 बसंती बाई यादव,बीजेपी (निर्विरोध)
वार्ड 14 साजिया बी इल्मुदीन, कांग्रेस
वार्ड 15 हरचरण सिंह भाटिया, कांग्रेस
वार्ड 16 प्रकाश भानुदास,बीजेपी
वार्ड 17 मोना सचिन,बीजेपी
वार्ड 18 रईसा बी,कांग्रेस
वार्ड 19 लक्ष्मी जयंत शर्मा,बीजेपी
वार्ड 20 निलेश बसंत,बीजेपी
वार्ड 21 प्रिया चेतन,बीजेपी
वार्ड 22 कांताबाई,बीजेपी
वार्ड 23 कलाबाई,बीजेपी
वार्ड 24 इकबाल शाह,कांग्रेस