*सबका साथ सबका विकास*
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी महानगर इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्र 4 शहीद हेमू कालानी मंडल वार्ड 66 मे प्रेम नगर, प्रताप नगर वाली *मुख्य नवनिर्मित सीमेंटेड रोड का लोकार्पण* सांसद शंकर लालवानी, विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह जी गौड़, नगर उपाध्यक्ष एक्लव्य सिंह गौड़ युवा कर्मठ महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में किया गया ।
मंडल एवं वार्ड में निवासरत वरिष्ठ गण, पदाधिकारी गण, बूथ प्रभारी गण, बूथ अध्यक्ष गण, समस्त कार्यकर्ता गण, मातृशक्ति कार्यक्रम में उपस्थित हुए व गौरवानित पल के साक्षी बने।
सडक का इंतज़ार कोरोना काल से क्षेत्रीय जनता कर रही थीं, निगम व अन्य सभी विकास के काम कोरोना की भीषण आपदा के कारण रुके थे ,महीनों इंतज़ार के बाद फिर नगर निगम के चुनाव आये, जनता ने फिर से क्षेत्रीय पार्षद कंचन गीदवानी पर विश्वास व प्यार बरसाया साथी साथ बीजेपी के पूर्व महापौर के किये गए कार्यों व बीजेपी की विचारधारा से सहमत जनता ने पुनः बीजेपी के युवा, होनहार महापौर पुष्यमित्र भार्गव को चुना। वर्त्तमान महापौर भार्गव व पार्षद कंचन गिदवानी ने मिलकर क्षेत्र के प्राथमिक कार्यों की सूची तैयार कर उनका क्रियान्वयन किया, उनके पिछे पढ़कर विकास कार्यों को पूर्ण करवाया, उन्ही मे से एक प्रेम नगर प्रताप नगर की ये मुख्य सडक, जिस से क्षेत्र की कई कॉलोनीय जुडी हुई हे, आज पूर्ण हुई। 1.5 साल से भी अधिक समय से लंबित इस मुख्य सडक का कार्य मात्र 4 महीनों मे पार्षद व महापौर की सक्रियता से सम्पन हुआ,यह बीजेपी के नेतृत्व व पार्टी के साफ व दूरगामी विज़न से ही संभव हे जनता की ख़ुशी ओर राहत अलग ही उनके चेहरे पर झलक रही थीं, क्षेत्र के वरिष्ट जोशी जी, टुटेजा जी, छाबड़ा जी, राजानी जी, पंजाबी जी सभी ने महापौर व क्षेत्रीय पार्षद जी के कार्यों को सराहा । पूर्व वर्षो मे क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय बलदेव चावला जी, विक्रम ओहरी जी,भी इस सडक के कार्यों के लिये काफ़ी सक्रियता के साथ पार्षद कंचन गीदवानी के साथ प्रयासरत थे। ओर जल्द ही क्षेत्र का एक ओर बड़ी सडक का निर्माण कार्य संपन्न होने जा रहा हे, व आज प्राप्त जानकारी के अनुसार शीग्र ही उस कार्य का भी लोकार्पण होगा।
कार्यक्रम मे सभी गणमान्य पार्टी के वरिष्ठगन उपस्थित थे।