इंदौर

झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान में निकली तिरंगा रैली

इंदौर,। ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान के अंतर्गत आज सुबह माइनॉरिटी स्कूल एसो. के तत्वावधान में गांधी हाल से रीगल चौराहा स्थित इंडिया गेट तक 25 स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने तिरंगा रैली निकालकर समूचे माहौल को तिरंगामय बनाए रखा। रोटरी क्लब के 13 संगठनों ने इंडिया गेट पहुंचकर ‘अमर जवान ज्योति’ की प्रतिकृति पर शहीदों को पुष्पांजलि समर्पित की। संध्या को जाल सभागृह में शहर के 12 स्कूलों के बच्चों ने अंतरविद्यालयीन समूह गान स्पर्धा में भाग लेकर देश भक्ति के इंद्रधनुषी रंग बिखेरे, वही प्रख्यात गायक प्रसन्न राव ने अपनी टीम के साथ सुरीले फिल्मी गीतों की महफिल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध बनाए रखा।
अभियान की शुरुआत आज गांधी हाल से निकली तिरंगा रैली के साथ हुआ’ । 25 स्कूलों के 500 से अधिक बालक -बालिकाओं ने परंपरागत यूनिफार्म में हाथों में देशभक्ति से प्रेरित संदेशों की तख्तियां और तिरंगा ध्वज लेकर इंडिया गेट पहुंचकर संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी किया और संविधान की रक्षा की शपथ लेकर शहीदों को पुष्पांजलि भी समर्पित की। सेवा सुरभि की ओर से अरविंद जायसवाल, कमल कलवानी, गोविंद मंगल ने अगवानी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!