अमृतवाणी लोकार्पित
इंदौर ।श्री शिव सागर भक्तामर अर्चना मंच के तत्वावधान में भगवान ऋषभदेव के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर प्रकाशित “अमृतवाणी भक्तामर अर्चना” पुस्तक का विमोचन अभियान आज तक के संपादक महेशकुमार सोनी एवं विशेष अतिथि श्री श्रेणिक जैन ने किया, अमृतवाणी के संपादक ज्योतिषाचार्य एमके जैन ने बताया कि भक्तामर स्तोत्र से सभी बाधाओं समस्याओं और विघ्नों का निवारण होता है और यह सुनिश्चित करता है कि आपका जीवन सुचारु रुप से चलता रहे एवं सभी प्रयासों को नई शुरुआत , सफलता सुनिश्चित करता है , भक्तामर सब कार्य सिद्ध करने वाला रिद्धि सिद्धि और बुद्धि को प्रखर करने वाला स्तोत्र है ,
इस अवसर पर उपस्थित श्रावक भक्तों द्वारा भक्तामर की गाथाओं के साथ 48 दीपक प्रज्वलित किए गए , कार्यक्रम का संचालन स्मृति जैन ने किया एवं आभार नीलू जैन ने माना