बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी जिले की सात नगरीय निकायों में औसत रूप से हुआ 73.62 प्रति बड़वानी जिले की सात नगरीय निकायों में औसत रूप से हुआ 73.62 प्रतिषत मतदानत मतदान

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
जिले में ठण्ड के मद्देनजर प्रातः धीमा प्रारंभ हुआ मतदान प्रतिशत धूप बढ़ने के साथ बढ़ता गया । जिले द्वारा विकसित वेबसाईट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रारंभिक रूप से जानकारी समाचार मंे जारी की जा रही है। जिले की सातों नगरीय निकायों में औसत रूप से कुल 73.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान करने वालो में महिला का प्रतिशत 76.25 तो पुरूष का प्रतिशत 71.36 रहा है। जिले की सातों नगरीय निकाय में सर्वाधित मतदान नगर निकाय राजपुर में 80.11 प्रतिशत हुआ। उसके बाद पलसूद में 77.38 प्रतिशत, अंजड़ में 75.93 प्रतिशत, खेतिया में 74.26 प्रतिशत, पानसेमल में 72.41 प्रतिशत, बड़वानी में 69.04 प्रतिशत तथा सेंधवा में 66.23 प्रतिशत मतदान हुआ।
वेबसाईट पर अपलोड आंकड़ो अनुसार नगर पालिका परिषद बड़वानी में कुल 29886 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिनमें 15223 पुरूष तो 14663 महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। बड़वानी में औसत रूप से 69.04 प्रतिशत मतदान हुआ । जिनमें 71.38 प्रतिशत पुरूषों ने तो 66.77 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
नगर पालिका सेंधवा में कुल 28544 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिनमें 14948 पुरूष तो 13595 महिलाओं ने तथा 1 थर्ड जेण्डर ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सेंधवा़ में औसत रूप से 66.23 प्रतिशत मतदान हुआ । जिनमें 68.84 प्रतिशत पुरूषों ने तो 63.61 प्रतिशत महिलाओं तथा 10 प्रतिशत थर्ड जेण्डर ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
नगर परिषद अंजड़ में कुल 15328 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिनमें 7794 पुरूष तो 7534 महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। अंजड़ में औसत रूप से 75.93 प्रतिशत मतदान हुआ । जिनमें 78.43 प्रतिशत पुरूषों ने तो 73.52 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
नगर परिषद राजपुर में कुल 13162 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिनमें 6987 पुरूष तो 6175 महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। राजपुर में औसत रूप से 80.11 प्रतिशत मतदान हुआ । जिनमें 83.59 प्रतिशत पुरूषों ने तो 76.52 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
नगर परिषद पलसूद़ में कुल 6289 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिनमें 3225 पुरूष तो 3064 महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पलसूद में औसत रूप से 77.38 प्रतिशत मतदान हुआ । जिनमें 79.79 प्रतिशत पुरूषों ने तो 75.02 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
नगर परिषद पानसेमल़ में कुल 7534 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिनमें 3869 पुरूष तो 3665 महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पानसेमल में औसत रूप से 72.41 प्रतिशत मतदान हुआ । जिनमें 75.29 प्रतिशत पुरूषों ने तो 69.61 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
नगर परिषद खेतिया में कुल 9545 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिनमें 4890 पुरूष तो 4655 महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पानसेमल में औसत रूप से 74.26 प्रतिशत मतदान हुआ । जिनमें 76.37 प्रतिशत पुरूषों ने तो 72.17 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!