देेखे बडवानी सेंधवा सहित कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान
बडवानी से पीयूश पंडित की रिपोर्ट।
बड़वानी जिले के 7 नगरीय निकाय चुनाव में हुए सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हुए मतदान में बड़वानी नगर पालिका में 69.04 प्रतिशत मतदान हुआ। सेंधवा नगर पालिका में 66.23 प्रतिशत प्रतिशत मतदान हुआ। नगर परिषद अंजड में 75.93 प्रतिशत मतदान हुआ। राजपुर नगर परिषद में 80.11 प्रतिशत मतदान हुआ। पलसूद नगर परिषद में 77.38 प्रतिशत मतदान हुआ। पानसेमल नगर में 72.41 प्रतिशत मतदान हुआ। खेतिया नगर परिषद में 74.26 प्रतिशत मतदान हुआ।
दादी का हाथ पकड़कर पोता लाया दादी को मतदान केन्द्र तक
नगर निकाय निर्वाचन खेतिया के मतदान केन्द्र 98 वर्ष की वृद्ध श्रीमती जमनादेवी अपने पोते संतोष जैन एवं पुत्र सोहनलाल के साथ आकर मतदान कर जता दिया कि लोकतंत्र में अपने मताधिकार का क्या महत्व होता है।
दूल्हा आया हार पहनकर वोट डालने
नगर निकाय निर्वाचन अंजड़ के मतदान केन्द्र पर विवाह रस्म की माला गले में डालकर दोस्तो के साथ आये, और अपना वोट डाला। इस दौरान उनके दोस्तो ने भी अपने-अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए वोट डाला।
कलेक्टर ने भी किया अपने मताधिकार का उपयोग
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसके लिए उन्होने ओलंपिक सर्कल पर स्थित प्राथमिक विद्यालय बड़वानी (सेगांव) में बने मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 बजे पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
दिव्यांगजनो-वृद्धजनो को उपलब्ध कराई गई व्हील चेयर्स
जिले में हुए इस नगरीय निर्वाचन में दिव्यांजनो एवं वृद्धजनो के मद्देनजर विशेष सुविधा भी मतदान केन्द्रो पर उपलब्ध कराई गई थी। इसके तहत जिले में 123 वार्डो में बनाये गये 224 मतदान केन्द्रो पर व्हील चेयर्स तथा बिना बारी का इंतजार किये मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। जिसके कारण प्रत्येक मतदान साईट पर आने वाले दिव्यांगजनो एवं वृद्धजनो को अपने मताधिकार का उपयोग करने में कोई परेशानी का सामना नही करना पड़ा।
पहली बार मतदान करने वाले युवा रहे उत्साहित
नगरीय निकाय निर्वाचन में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में भरपूर उत्साह देखने को मिला। खेतिया निवासी कुमारी वैष्णवी चैधरी ने नगर निकाय खेतिया के मतदान केन्द्र पर एवं अंजड़ निवासी श्री यश व्यास ने नगर निकाय अंजड़ के मतदान केन्द्र पर जाकर पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान उन्होने बताया कि लोकतंत्र में सहभागिता करने पर उन्हे बहुत अच्छा लगा है। पहली बार मतदान को लेकर वे काफी उत्साहित थे, और आज मतदान करने के बाद उन्होने स्याही लगी हुई उंगली के साथ अपनी सेल्फी फोटो लेकर अन्य युवाओं को भी मताधिकार के लिए प्रेरित किया।