शहीद क्रांतिकारियों को उचित सम्मान मिले यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी – सत्यनारायण सत्तन
इंदौर। शहीद श्री लाला हुकमचंद फकीरचंदजी जैन के 165वें बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि गांधी परिवार के तीन शहीदों गांधी, इन्दिरा, राजीव गांधी ने भी शहीद लाला परिवार से प्रेरणा ली, वे भी देश के लिए शहीद हुए। आज शहीदों के त्याग के बलिदान के कारण ही यह देश स्वतंत्रता 76वां वर्ष मना रहा है। हम उनके बलिदान को सदैव याद रखें। शहीद लाला हुकमचंदजी एवं फकीरचंदजी जैन के क्रांतिकारी इतिहास के मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार के विभिन्न पाठ्यक्रमों, शहीदों के इतिहास में शामिल होना चाहिए। इन्दौर मालवा के विभिन्न शहीद क्रांतिकारियों को उचित सम्मान मिले, यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने शहीदों को नमन कर उनके किए गए कार्यों पर चलने का संकल्प लिया।
स्वागतग भाषण में पूर्व प्रतिपक्षा नेता छोटू शुक्ला ने कहा कि आज हम शहीद श्री लाला हुकमचंद एवं शहीद फकीरचंदजी जैन की शहादत दिवस पर उन्हें यादकर सभी शहीदों को उनके आजादी के अमूल्य योगदान हेतु याद करते हैं। प्रारम्भ में शहीद श्री लाला हुमचंद फकीरचंदजी जैन के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता के प्रतिक के रूप में छोटी चाचा (सायकल वाले), समाजसेवी नन्दू यादव, शहीदों के इतिहासकार इकबाल खान मेव एवं लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाली समाजसेविका श्रीमती भाग्यश्री नवीन खरखडिय़ा को शाल-श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन एवं अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल को भी सम्मानित कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
अतिथि स्वागत सर्वश्री छोटू शुक्ला, अजीत कुमार जैन, अजय कुमार जैन, संजय कुमार जैन, तरुण जैन, सिद्धार्थ जैन, निखील जैन, मोहन दीक्षित आदि ने किया।
कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के मदन परमालिया ने बताया कि हम इन्दौर और मालवा के शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने हेतु प्रयत्नशील है और आज इस कड़ी में यह आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का संचालन मदन परमालिया ने किया। आभार माना अजीत कुमार जैन ने।