सेंधवा में भीषण अग्निकांड में मां बेटे की मौत
सेंधवा शहर मैं बुधवार देर रात भीषण अग्निकांड में मां बेटे की मौत हो गई। सेंधवा
के मौलाना आजाद मार्ग पर व्यापारी चेतन मंगल के दो मंजिला बिल्डिंग मे देर रात भीषण आग लग गई। अज्ञात कारण से लगी आग तेजी से पूरे घर में फैल गई। आग की लपटें देखकर आसपास के लोगो की भीड़ लग गई। लोगों ने नगर पालिका व पुलिस को सूचना दी।
फिसलकर निचे गिरी महिला-
आग लगी देखकर अफरा तफरी का माहौल हो गया। घर में मौजूद लोग जैसे-तैसे बाहर आए। दूसरी मंजिल से महिला राधिका मंगल बाहर गैलरी में आई और अचानक फिसल कर नीचे गिर गई। लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया। वहीं एक युवती ने भी कूदकर जान बचाई। घर की पहली मंजिल और कमरे में सो रहे व्यापारी के पुत्र तुषार को पुलिसकर्मियों व रहवासियों ने बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। सेंधवा सहित जिले के बड़वानी, अंजड, राजपुर से मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाने के प्रयास किए ।
राधिका मंगल
अलसुबह आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही सेंधवा एसडीओपी कमल सिंह चौहान, शहर थाना प्रभारी राजेश यादव, ग्रामीण थाना प्रभारी अनोख सिंह सिंदिया, नागलवाड़ी थाना प्रभारी विनोद बघेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
हादसे के कारणों की तलाश में जुटी पुलिस-
रहवासी क्षेत्र में भीषण आगजनी के इस भीषण हादसे में व्यापारी की पत्नी राधिका व पुत्र तुषार मंगल की निजी अस्पताल में मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं।