श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय का 56 वा वार्षिक उत्सव उदघाटन,पुरस्कार वितरण एवम सांकृतिक समारोह
विशिष्ट अथिति श्री सावन जी लढ्ढा( फाउंडर ऑफ वर्की स्टार्टउप अडवाइजर) रहे।अतिथियो के स्वागत के पश्चात कार्यक्रम का शुभरम्भ सरस्वती वंदना व
दीप प्रज्वलन से किया गया।
*इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा कु शिखा चौहान म प्र 2021 का एकलव्य प्राप्त को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।* कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ *प्रशांत जी चौबे ने अपने उदबोधन में कहा कि- “भारत के युवाओ में असीम ताकत होती है”जिसका सामना करना हर एक लिए मुश्किल है” उन्होंने विद्यार्थियों को एक रोचक कहानी* सुनाकर
प्रेरणा दी।
महापौर श्री भार्गब जी ने अपने बीते कॉलेज दिनों को याद करते हुए कहा कि” *छात्र जीवन ज़िन्दगी के सफर का सबसे सुंदर पन्ना है,जिसमे जुनून,जोश,और
आंदोलन का जज्बा होता है”*इसी क्रम में श्री सावन जी लढ्ढा ने नए स्टार्टअप की बारीकियों अबगत कराया।
श्री वैष्णव विद्यापीठ के कुलाधिपति एवं श्री वैष्णव ट्रस्ट समूह केध्य्क्ष श्री पुरुषोत्ताम पसारी ने श्री वैष्णव ट्रस्ट एवम उसकीगतिविधियों की जानकारी देते हुये सभी की वार्षिक उत्सव की शुभकामनाएंप्रषित की।प्रबंध बर्ग की ओर से अध्य्क्ष श्री मनोहरजी बाहेती जी ने महाविद्यालय की गत 56 वर्षों की लगातार उपलब्धियो के बारे में बता्या।
प्राचार्य डॉ पारितोष अवस्थी ने महाविद्यालय की वार्षिक गतिविधियों का विवरण दिया।इसी कड़ी में आगे विद्यर्थियों ने सांकृतिक कार्यक्रमो की रंगारंग छटा
बिखेरी ।महाविद्यालय की छात्रएं कु वैष्णवी एवम समूह के आरंभ है प्रचण्ड प्रस्तुती से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कोपल यादव एवं समूह लोक गीतप्स्तुत कर समा बांधा।
।समाज में लड़कियों की शिक्षा को दर्शाती जगदीश चन्द्र माथुर की एकांकी को प्रणव एवम ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया।।
इसी श्रृंखला में वर्षभर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम एवम प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय एवम राष्ट्रीय स्तर पर विजयी एवम मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
संचालन प्रो विभोर एरन द्वारा एवम आभार प्रदर्शन प्रवंध समिति के सचिवश्री देवेंन्द्र जी नागर द्वारा किया गया।
प्रबंधन वर्ग ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।कार्यक्रम की संयोजक डॉ वंदना मिश्र रही।