इंदौर ।: प्रथम इंटर स्कूल राज्य स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता 2023 का समापन श्री बाल विनय मंदिर छत्रीबाग में हुआ l इस प्रतियोगिता में राज्य भर के स्कूल छात्रों ने सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में भाग लिया था l इस प्रतियोगिता में राज्य के 20 से अधिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया l एमेच्योर क्वान की डो एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में अर्गुटा इंटरनेशनल स्कूल के 15 वर्षीय छात्र उदय कुशवाह (45 किलोग्राम) ने स्वर्ण पदक हासिल किया, स्कूल की समृध्दि पटेल (अंडर 38 किलोग्राम) ने कांस्य पदक हासिल किया l
*अर्गुटा इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रिनी जैन दुबे ने बताया की* – आज अर्गुटा इंटरनेशनल परिवार बहुत खुश है की उदय कुशवाह ने स्वर्ण एवं समृध्दि पटेल ने कांस्य पदक हासिल करके अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है वे बधाई के पात्र है l प्रथम इंटर स्कूल राज्य स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता 2023 में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के विद्यालयों से 250 खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया था । सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया और सभी बधाई के पात्र है l प्रतियोगिता की सफलता पर एमेच्योर क्वान की डो एसोसिएशन मध्य प्रदेश को अर्गुटा इंटरनेशनल की और से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं l