इंदौरचिकित्सा

अंगदान क्षेत्र में इंदौर एक बार फिर नये इतिहास की ओर अन्य अंगों के साथ प्रथम बार हाथ दान संपन्न हुआ

*बॉम्बे हॉस्पिटल से चोइथराम हॉस्पिटल के लिए सुबह 11:22 (18 मिनट )बजे के करीब लीवर,

अपोलो हॉस्पिटल चेन्नई के लिए बॉम्बे हॉस्पिटल से एयरपोर्ट 11:24 पर लन्गस (15 मिनट में)

मुंबई हॉस्पिटल से एयरपोर्ट ग्लोबल हॉस्पिटल मुंबई के लिए हाथ (hands) 11:33 (15 मिनट मे )

दोपहर 12:22 पर (5 मिनट मे) सीएचएल के लिए किडनी ग्रीन कलर की सहायता से प्रेषित की गई!

यहां इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के निर्माण के बाद *47वां ग्रीन काॅरिडोर बना है ।*

इंदौर मध्य प्रदेश से यह पहला अवसर है जब किसी अंग दान दाता के हाथ दान हुए हैं और एक ही दिन में प्रतीक्षा सूची में लंबित रोगी के लिए 4 ग्रीन कॉरिडोर (जिसमें दो अंतर राज्यीय और दो स्थानीय) का निर्माण स्थानीय ट्रैफिक पुलिस, सीआईएसएफ एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी के संयुक्त समन्वय से निर्माण किया गया!
*एडिशनल एसपी श्री अनिल जी पाटीदार डीएसपी श्री सुनील जी शर्मा, श्री अरविंद जी तिवारी, श्री अजीत जी चौहान, श्री बसंत जी कौल एवं श्री दिलीप सिंह जी परिहार के साथ ही स्थानीय यातायात पुलिस के 150 पुलिसकर्मियों ने विशेष रुप से योगदान दिया!*

उल्लेखनीय है कि इंदौर संभाग आयुक्त एवं इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार शर्मा एवं मेडिकल कॉलेज डीन एवं इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के सचिव डॉ संजय दीक्षित की अगुवाई में अंगदान के कार्य में विशेष तेजी आई है!

रतलाम कोठी इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी श्री सुनील जी खजांची की धर्मपत्नी श्रीमती विनीता जी खजांची 52 वर्ष को ब्रेन संबंधी रोग के उपचार हेतु शुक्रवार 13 जनवरी की सुबह बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।उपचार दौरान न्यूरोलाजिस्टिक डॉ आलोक जी मांडले एवं डिप्टी डायरेक्टर मेडिकल सर्विस डॉ दिलीप जी चौहान द्वारा परिवार को संभावित ब्रेन डेथ के लक्षण की जानकारी दी गई।

ईश्वर की अनंत कृपा, परिवार के मानव कल्याण के भाव एवं अंगदान की जागृति के चलते खजांची परिवार में दिवंगत के पति श्री सुनील जी खजांची एवं परिवार ने अंगदान के प्रति रुझान दिखाया एवं अंगदान संपन्न हुए!

विशेष उल्लेखनीय है कि जून वर्ष 2022 में श्रीमती विनीता जी के ससुर जी के आंख,त्वचा एवं देहदान हुआ था!उसके 2 वर्ष पूर्व उनके बड़े भाभी जी श्रीमती शिरोमणि जी खजांची के बॉम्बे हॉस्पिटल से ही अंगदान हुए थे एवं करीब 20 दिन पूर्व ही मौसा ससुर स्वर्गीय श्री संतोषी लाल जी जैन के आंख,त्वचा एवं देहदान संपन्न हुआ था!

पारिवारिक स्वीकृति के उपरांत 4 डॉक्टरों के पैनल द्वारा प्रथम ब्रेन स्टेम डेथ परीक्षण आज रविवार 15 जनवरी को दोपहर 1:25 पर किया गया एवं विधान अनुसार द्वितीय ब्रेन स्टेम डेथ परीक्षण रात्रि करीब 9:00 बजे संपन्न हुआ!

अंगो का आवंटन केंद्र सरकार द्वारा निर्मित नोटों की वरीयता सूची के अनुसार लंग्स अपोलो हॉस्पिटल चेन्नई, हाथ(Hands) ग्लोबल हॉस्पिटल मुंबई को,लीवर चोइथराम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को,एक किडनी बॉम्बे हॉस्पिटल को एवं दूसरी किडनी सीएचएल हॉस्पिटल को उनके वरीयता क्रम के आधार पर किए गए थे! दिवंगत के नेत्रदान संकरा आई सेंटर एवं त्वचा दान चोइथराम स्किन बैंक की टीम द्वारा प्राप्त किया गया!

बॉम्बे हॉस्पिटल के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ अमित जी जोशी एवं संपूर्ण टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!

राष्ट्रीय अंग एवं टिशू प्रत्यारोपण संस्था के अधिनियम अनुसार अंगों के आवंटन का कार्य एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डिन डॉ संजय दीक्षित, नोडल ऑफिसर डॉ मनीष पुरोहित श्री शुभम वर्मा एवं श्रीमती निधि शर्मा द्वारा रविवारीय अवकाश के उपरांत भी संजीदगी पूर्वक पूर्ण किया गया! इंदौर शहर के सांसद माननीय श्री शंकर जी लालवानी भी कार्य के दौरान सतत मॉनिटरिंग कर रहे थे एवं आज अंगदान के दौरान श्री लालवानी जी एवं डॉक्टर संजय जी दीक्षित द्वारा परिवार से मुलाकात की गई एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई!

मुस्कान ग्रुप के सेवादार जीतू बगानी,संदीपन आर्य,लकी खत्री श्रीमती रेणु जयसिंघानी श्री राजेंद्र माखीजा एवं सतीश सिंघल कल दोपहर से ही परिवार एवं प्रशासन के साथ समन्वय बनाए हुए थे!

प्रतीक्षा सूची अनुसार स्मॉल इंटेस्टाइन एवं पैंक्रियास के दान हेतु जरूरतमंद रोगी के राष्ट्रीय स्तर पर अंग आवंटन हेतु सतत प्रयास किए गए थे! ह्रदय का दान तकनीकी कारणों से नहीं हो सका!

खजांची परिवार के सदस्यों ने आज बेहद भाव पूर्ण वातावरण में दान हुए अंगो की विदाई दी!

परिवार के दुःख की घडी में उदारता पूर्वक किए गए परोपकार के निर्णय की बहुत बहुत अनुमोदना एवं दिवंगत की शांति हेतु प्रभु से विनम्र प्रार्थना।

इस पूरे अभियान में इंदौर प्रशासन, विभिन्न चिकित्सालय के चिकित्सक दल, ट्रैफिक पुलिस, एयरपोर्ट अथॉरिटी, एयर ट्रेफिक कंट्रोल अथॉरिटी के सभी सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!