इंदौरधर्म-ज्योतिष

दो विश्व कीर्तिमानों का साक्षी बनेगा इंदौर खालसा स्टेडियम पर होगा उद्यवोगपति विनोद अग्रवाल एवं ला. कमलेश जैन का सम्मान

इंदौर । लायंस क्लब इंटरनेशनल, बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं अग्रवाल समाज के तत्वावधान  खालसा स्टेडियम में दो नए विश्व कीर्तिमान बनने जा रहे हैं। जरूरतमंद 50 हजार लोगों को कम्बल भेंट करने के लिए आज लुधियाना एवं अमृतसर से 6 ट्रक भरकर 50 हजार से अधिक कंबल इंदौर पहुंच गए हैं। इन्हें अब गिफ्ट पैक में रखकर 200 से अधिक कार्यकर्ता वितरण के लिए तैयार कर रहे है। यह काम 16 जनवरी की रात तक पूरा होगा। इस समारोह में शहर के उद्योगपति विनोद अग्रवाल को भामाशाह अवार्ड से और लायंस क्लब के पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर ला. कमलेश जैन को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

लायंस इंटरनेशनल के कुलभूषण मित्तल कुक्की एवं डॉ. सतीश शुक्ला, शरद मेहता ने बताया कि लुधियाना एवं अमृतसर से 50 हजार कंबल बुलवाए गए थे, जो कल रात से 6 ट्रकों में भरकर आना शुरू हो गए हैं। इन कंबलों को 200 कार्यकर्ता कल रात से ही खालसा स्कूल परिसर में गिफ्ट पैक में रखकर वितरण के लिए तैयार कर रहे हैं। ये कंबल शहर के सभी 85 वार्डों के जरूरतमंद लोगों को भेंट किए जाएंगे। देश में अब तक ऐसा कोई आयोजन नहीं हुआ है, जिसमें एक ही मंच से इतनी संख्या में कंबल भेंट किए गए हों। इस तरह शहर एवं लायंस क्लब तथा अन्य संगठनों के नाम नया विश्व कीर्तिमान बनने जा रहा है। इसी तरह इस अवसर पर 25 हजार लोगों से नेत्रदान के संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे। यह आयोजन भी पहली बार होगा। दोनों विश्व कीर्तिमान एक ही मंच पर बनेंगे। गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम इन कार्यक्रमों के कवरेज के लिए इंदौर आ रही है। लायंस के इंटरनेशनल वाइस प्रेसीडेंट ल. ए.पी. सिंह एवं सांसद सुशील गुप्ता तथा अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शहर के प्रख्यात समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, ब्रजकिशोर गोयल, पवन सिंघानिया, अविनाश अग्रवाल, टीकमचंद गर्ग एवं राजेश गर्ग केटी, बालकृष्ण छावछरिया, दिनेश मित्तल, विष्णु बिंदल, दया कुमावत सहित अनेक हस्तियां अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी।

भामाशाह अवार्ड विनोद अग्रवाल को एवं लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड ला. कमलेश जैन को – इस अवसर पर शहर के जाने-माने उद्योगपति विनोद अग्रवाल को शहर के नागरिकों की ओर से भामाशाह अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह लायंस क्लब के पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर ला. कमलेश जैन को भी लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा। दोनों विभूतियों को लायंस क्लब के साथ ही अन्य संगठनों की ओर से भी सम्मानित किया जाएगा।

सोढा बैंड आएगा – खालसा स्टेडियम पर इस कार्यक्रम के दौरान विश्व प्रसिद्ध सोढा बैंड भी अपनी प्रस्तुति देगा। यह बैंड भी पहली बार इंदौर आ रहा है। इस दौरान पांच हजार से अधिक युवा बैंड की प्रस्तुतियों के साथ अपने हूनर या कला का प्रदर्शन भी करेंगे। इस मौके पर लायंस इंटरनेशनल की ओर से ई-वेस्ट को डम्प करने का महाअभियान भी प्रारंभी किया जाएगा। इसके तहत नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने घरों पर अटाले में रखे हुए पुराने इलेक्ट्रानिक आयटम्स अपने साथ लेकर खालसा स्टेडियम आएं और अपना ई-वेस्ट वहां जमा कराएं। लायंस क्लब की ओर से इस खतरनाक ई-वेस्ट को डम्प करने का अभियान भी चलाया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!