गुब्बारों को छोड़कर इंडिया गेट की प्रतिकृति पर हुआ ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान का रंगारंग शुभारंभ

इंदौर, । संस्था सेवा सुरभि द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम एवं इंदौर विकास प्राधिकरण की सहभागिता में ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा ’ अभियान का शुभारंभ आज सुबह एक गरिमापूर्ण समारोह में पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा एवं कलेक्टर इलैया राजा टी. ने रीगल चौराहा स्थित इंडिया गेट की प्रतिकृति पर आकाश में रंगीन गुब्बारे उड़ाकर एवं अनाम शहीदों को ‘अमर जवान ज्योति ’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के उदघोष से रीगल चौराहा गूंजता रहा। बोहरा समाज के अनुशासित बैंड दल ने इस मौके पर अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। इसके पूर्व रीगल चौराहा स्थित होटल सरोवर पोर्टिको में आयोजित समारोह में संस्था की ओर से शहर के विकास योगदान देने वाले तीन वरिष्ठ नागरिकों, प्रीतमलाल दुआ, मुकुंद कुलकर्णी एवं डॉ. मंजू व्यास को इंदौर गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया। अभियान के तहत 30 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
पुलिस आयुक्त एवं कलेक्टर के अलावा पद्मश्री जनक पलटा, गांधीवादी कार्यकर्ता अनिल त्रिवेदी, समाजसेवी भरत मोदी, नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं राजेश चेलावत की मौजूदगी में इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ हुआ। सभागृह में शौर्य चक्र विजेता ग्रुप कैप्टन वरूणसिंह के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। सम्मान समारोह में शहर के सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी एवं प्रबुद्धजन भी उपस्थित रहेंगे, जो समारोह के बाद रीगल चौराहे पर निर्मित इंडिया गेट की प्रतिकृति पर अनाम शहीदों को आदरांजलि समर्पित करेंगे। महू का मिलेट्री बैंड भी इस मौके पर अपनी विशेष प्रस्तुति देगा। गणतंत्र की पूर्व संध्या पर शहर के राष्ट्रभक्त नागरिक रीगल चौराहे पर एक-एक मोमबत्ती लगाकर अनाम शहीदों को दीपांजलि समर्पित करेंगे।
प्रारंभ में संस्था के संयोजक ओमप्रकाश नरेडा, अनिल गोयल, गोविंद मंगल, अतुल शेठ, कमल कलवानी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा एवं कलेक्टर इलैया राजा टी. ने भी अभियान की खुले मन से प्रशंसा करते हुए नागरिकों का आव्हान किया कि वे अभियान में उत्साह के साथ शामिल होकर देश के लिए शहादत देने वालों का मान बढ़ाएं और देश के झंडे को और ऊंचा उठाएं। शहर को अब यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पूरे वर्षभर अभियान चलाने की जरूरत है। संस्था सेवा सुरभि इस दिशा में ऐसा काम कर सकती है, जो देश के अन्य शहरों के मुकाबले इंदौर को अलग पहचान दिलाएगी। इंदौर में ऐसी ताकत और ऊर्जा है कि दूसरे शहर भी हमारा अनुशरण कर सकें।