मुस्कान जन जागृति समिति के साथ अन्य 55 संस्थाओं ने ली भागीदारी

इंदौर ।आत्मनिर्भरता एवं यातायात सुरक्षित बनाने के लिए आपकी मुस्कान जन जागृति समिति के सदस्यों ने किए सराहनीय प्रयास, सँस्था सचिव शालिनी रमानी ने बताया प्रवासी भारती सम्मेलन इंदौर का एक ऐसा महोत्सव है जिसमें इंदौर अपनी पहचान न केवल एक विकसित शहर बल्कि भारत की प्राचीन संस्कृति को पूरे विश्व तक पहुँचाने का प्रयास कर रहा है।
ऐसे में पूरे शहर को जागरूक होने की ज़रूरत है और इसी जागरूकता को बढ़ाने के लिए महापौर श्री पुष्पमित्र भार्गव जी ने इंदौर को ट्रैफिक में बेहतर बनाने हेतु सँस्थाओं को जन सेवा करने का मौका दिया जिसमें इंदौर के हर सिग्नल पर संस्थाओं से सेवा करवाई गई।
सभी सँस्थाओं के सदस्यों ने अपनी मेहनत से इस अभियान को सफल बनाया और इंदौर को बेहतर बनाने के बेहतरीन प्रयास कर लोगों को जागरूक किया।
बेहतर ट्रैफिक बेहतर इंदौर के नारे के साथ सँस्था आपकी मुस्कान जन जागृति समिति के सदस्यों ने सिग्नल करते हमको संचेत सुरक्षित रहे हमारा देश के नारे लगाकर चिमन बाग चौराहे पर लोगों को यातयात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया