प्रेस्टीज समूह जिला प्रशासन के अनुकरणीय कार्य का सहभागी बना।

इंदौर। प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 100 दिव्यांगजनों को स्कूटी भेंट की गयी । इस अवसर पर अपने उद्बोधन में चौहान ने कहा कि ये स्कूटी मात्र परिवहन का साधन नहीं बल्कि आजिविका चलाने का साधन भी बन सकती है। जिला प्रशासन की इस नवकरणीय पहल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिया कि अगर कोई बेटा बेटी अनाथ है तो उनके लिए शिक्षा और रहने की व्यवस्था करें। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ड़ॉ. वीरेंद्र कुमार, सांसद शंकर लालवानी, प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के चांसलर तथा प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ डेविश जैन, वाईस चेयरमैन डिपिन जैन आईडीए अध्यक्ष जयपाल चावड़ा सहित विधायक, जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। प्रेस्टीज इंजीनियरिंग एवं प्रबंध संस्थान के परिसर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए डेविश जैन ने कहा कि ऐसे नेक आयोजन का सहभागी बनना उनके संस्थान के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि प्रेस्टीज समूह द्वारा चलाए जा रहे शिक्षण संस्थानों में दिव्यांग छात्र छात्राओं के हितार्थ कई कदम उठाए गए हैं।
इस अवसर पर प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के प्रो वाईस चांसलर अनिल बाजपेयी, प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान यूजी कैंपस के डायरेक्टर कर्नल एस रमन अय्यर सहित बड़ी संख्या में प्रेस्टीज कॉलेज के फैकल्टीज, छात्र, छात्राएं उपस्थित थे।