इंदौरचिकित्सा

इंडेक्स समूह का प्रवासी भारतीय सम्मेलन में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में योगदान

इंदौर। भारत के सबसे स्वच्छ राज्य के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित किया गया। इंडेक्स समूह के डॅाक्टरों की टीम ने भी देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वीवीआईपी की स्वास्थ्य देखभाल का जिम्मा संभाला। पीबीडी सम्मेलन के मुख्य अतिथि को-ऑपरेटिव गणराज्य गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली और सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी विशिष्ट अतिथि शामिल हुए थे। एयरपोर्ट पर कई वीवीआईपी को मेडिकल सर्विसेस देने के लिए इंडेक्स समूह के डॅाक्टर,नर्सेस,एंबुलेंस की टीम खासतौर पर वीवीआईपी के लिए 24 घंटे मेडिकल सुविधाएँ मुहैया कराने के लिए तैनात रही। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल,इंडेक्स अस्पताल के अधीक्षक,लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजयसिंह ठाकुर,डॅा.एस.एम.होलकर, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॅा.सुधीर मौर्या सहित पीजी डॅाक्टर ने मेडिकल सर्विस का जिम्मा संभाला। नर्सिंग और फिजियोथैरपी स्टॅाफ के साथ डॅाक्टरों की टीम पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार के साथ मेडिकल सर्विसेस को बेहतर बनाने में योगदान दे रही है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज और हॅास्पिटल के डॅाक्टरों की टीम 24 घंटे देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वीवीआईपी को बेहतर से बेहतर मेडिकल सर्विसेस देने के लिए हर समय तैनात है। हमारी पूरी टीम कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव बेहतर मेडिकल सर्विसेस और आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयार रही। टीम में पीजी डॅाक्टर्स में डॅा.राहुल मुखरैया,डॅा.संजय मंडलोई,डॅा.मोहित अवस्थी,पीजी डॅाक्टर्स नर्सिंग कॅालेज,फिजियोथैरेपी स्टॅाफ भी पूरे समय मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!