थाना सेंधवा शहर पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को सुरत गुजरात से किया गिरफ्तार

सेंधवा।
दिसम्बर 2022 को फरियादी ने थाना आकर सुचना किया कि उनकी 14 वर्ष 11 माह की लड़की को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर कही लेकर चला गया हैं । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 592/22 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव महिला संबंधित अपराध को अति गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में टीम का गठन कर नाबालिग की तलाश प्रारम्भ की गई ।
थाना सेंधवा शहर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग की तलाश हेतु मुखबीर तंत्र सक्रिय किया जाकर तकनीकी माध्यम से भी जानकारी एकत्र करना प्रारम्भ की गई जो 11 जनवरी 2023 को मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की नाबालिक लड़की का अपहरण कर ले जाने वाला व्यक्ति सुरत गुजरात में छुप कर रह रहा हैं । सुचना पर थाना प्रभारी द्वारा तकनीकी एवं सायबर टीम की सहायता से आरोपी की लोकेशन प्राप्त कर सुरत गुजरात पहुंचे जहां लोकेशन के आधार पर एक लड़का मिला जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम संजय उर्फ संजु पिता संतोष घारु जाति मेहतर निवासी नई नगर पालिका सेंधवा का होना बताया जिसके साथ से नाबालिग लड़की को दस्तयाब किया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया ।
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना सेंधवा शहर में आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज जिसके अनुसार आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावेगी।
टीम में शामिलः- निरीक्षक राजेश यादव, उप निरीक्षक रमेश चन्द्र सोलंकी, सउनि संजय पाटीदार, प्र.आर. भगवान, आरक्षक नीरज डांगरे, आर. रविन्द्र, आर. रेवाराम,महिला आर वंदना, महिला आर ललिता, आर. लालसिंह, आर. सतीश एवं थाना साइबर बड़वानी से उनि रितेश खत्री, प्र आर योगेश, आर विशाल, आर माडिया और समस्त थाना स्टाफ का सरहनीय योगदान रहा ।