बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर तय की सामग्री की दरे

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट
बड़वानी 12 जनवरी 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा ने नगर पालिका आम निर्वाचन में निकायवार निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा दिन प्रतिदिन क्रय एवं किराये पर ली जाने वाली सामग्री की दरे तय की है। साथ ही उन्होने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा तय की गई दरों के अनुसार ही अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले व्यय लेखा पत्रक में दी जाने वाली दरों का मिलान करे।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार सिलिंग पाईप पाण्डाल सादा 15ग15 प्रति स्क्वेयर फीट 3.50 रुपये, सिलिंग पाईप पाण्डाल वाटर प्रुफ्र 15ग15 प्रति स्क्वेयर फीट 6 रुपये, डोम पांडर वाटर प्रुफ 15ग15 प्रति स्क्वेयर फीट 18 रुपये, कनात 6ग15 प्रति 90 रुपये, परदा 10ग15 प्रति 210 रुपये, दरी बड़ी 1 नग 100 रुपये, दरी छोटी 1 नग 60 रुपये, व्हीआईपी चेयर 1 नग 150 रुपये, फायबर चेयर 1 नग 18 रुपये, सोफा साधारण 1 नग 300 रुपये, सोफा वीआईपी 1 नग 500 रुपये, तारपोलिन बरसाती 15ग15 प्रति 400 रुपये, गिलास 1 नग 1 रुपये, जग स्टील 1 नग 10 रुपये, गिलास स्टेण्ड 1 नग 30 रुपये, पानी की कोठी 500 लीटर 80 रुपये, छोटी ट्रे 1 नग 30 रुपये, बड़ी ट्रे 1 नग 50 रुपये, तखत 6ग4 प्रति 200 रुपये, मंच तखत 15ग15 प्रति 2200 रुपये, बाल्टी 1 नग 20 रुपये, गादी फोम 1 नग 30 रुपये, कम्बल 1 नग 30 रुपये, बिछात नायलोन नेट की प्रति वर्ग में 1.80 रुपये, बिछात ओबीटी कारपेट में प्रति वर्ग में 3.10 रुपये, गेट प्रवेश द्वार 1 नग 1100 रुपये, स्टेण्ड पंखा 1 नग 150 रुपये, कूलर 1 नग 600 रुपये, एलईडी लाईट 100 वाल्ट 240 रुपये, एलईडी लाईट 200 वाल्ट 480 रुपये, एलईडी ट्यूब लाईट 40 वाल्ट 180 रुपये, हाईमास्क लाईट मेटल 400 वाल्ट 800 रुपये, हेलोजन सादा 500 वाल्ट 200 रुपये, स्पीकर बाक्स 200 वाल्ट 1500 रुपये, एमप्लीफायर 250 वाल्ट 900 रुपये, हार्न भोंगा 1 नग 350 रुपये, वायरलेस माईक 1 नग 450 रुपये, लेक्टचर स्टेण्ड डाईस 1 नग 800 रुपये, जनरेटर मय डीजल 15 केवीए 9000 रुपये, जनरेटर मय डीजल 25 केवीए 13000 रुपये, जनरेटर मय डीजल 65 केवीए 20000 रुपये, जनरेटर मय डीजल 100 केवीए 28000 रुपये, वायर 10एमएम, 12एमएम, 20 एमएम प्रति मीटर 4 रुपये, बैटरी 1 नग 400 रुपये, पावर पाईंट, लेपटाप, प्रोजेक्टर व प्रिंटर के लिए प्रति पाईंट 100 रुपये, पोहा प्रति प्लेट 10 रुपये, जलेबी गुड़ प्रति किलो 120 रुपये, जलेबी शक्कर प्रति किलो 300 रुपये, कचोरी प्रति नग 10 रुपये, समोसा प्रति नग 10 रुपये, आलूबड़ा प्रति नग 10 रुपये, ईमरती प्रति किलो 350 रुपये, भजिये 10 रुपये के 50 ग्राम, फाफड़े 10 रुपये के 50 ग्राम, खमण प्रति किलो 300 रुपये, मिठाई प्रति किलो 400 रुपये, सेव प्रति किलो 250 रुपये, मिक्चर प्रति किलो 250 रुपये, फरियाली मिक्चर प्रति किलो 300 रुपये, मिर्ची भजिये प्रति नग 10 रुपये, परमल प्रति किलो 50 रुपये, चाय प्रतिनग 10 रुपये, काफी प्रति नग 15 रुपये, बिस्कीट प्रति 100 ग्राम पैकेट 15 रुपये, पानी बिस्लरी 1 लीटर 20 रुपये, मिनरल वाटर 20 लीटर बाटल 25 रुपये, गिलास डिस्पोजल पानी 70 नग पैकेट 65 रुपये, डिस्पोजल चाय के 70 नग पैकेट 50 रुपये, नाश्ते की प्लेट 70 नग पैकेट 50 रुपये, चम्मच नाश्ते की 100 चम्मच प्रति पेकेट 100 रुपये, भोजन प्रति थाली 80 रुपये, भोजन स्पेशल प्रति थाली 150 रुपये, पेन प्रति पेकेट 10 रुपये, फोटो कापी पेपर प्रति पैकेट 480 रुपये, फोटो कापी दर प्रति नग 1 रुपये, बेनर पोस्ट प्रति स्क्वायर फीट 10 रुपये, टेम्पलेट प्रति 100 नग 150 रुपये, फूल माला प्रति नग 20 रुपये, अगरबत्ती प्रति पेकेट 20 रुपये तथा झण्डा प्रति स्क्वायर फीट 10 रुपये मूल्य निर्धारित किया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!