बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; नगरीय निकाय आम निर्वाचन शिकायत दर्ज कराने हेतुं कंट्रोल रूम स्थापित

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट
नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा द्वारा शिकायत दर्ज कराने हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है। कन्ट्रोल रूम कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के टीएफसी हाल में बनाया गया है। निर्वाचन संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए कन्ट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगा। इस केन्द्र का टेलीफोन नम्बर 07290 – 224966 है ।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने कन्ट्रोल रूम के लिए सहायक संचालक श्री अजय कुमार गुप्ता को नोडल अधिकारी तथा अधीक्षक भू अभिलेख श्री जगन्नाथ वास्कले एवं सीडीपीओ बड़वानी श्रीमती कविता चौहान को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही कन्ट्रोल रूम में शिकायतों के निराकरण तथा संबंधितों को सूचित कर पंजीबद्ध करने हेतु कर्मचारियों की नामजद ड्यूटी भी लगाई है।