सेंधवा। युवा दिवस पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

सेंधवा।
शिक्षा प्रसारक समिति द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालय सेंधवा में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 38 यूनिट रक्त का दान हुआ | कार्यक्रम में महिलाओ ने भी रक्तदान किया |
जिला चिकित्सालय बड़वानी से आयी ब्लड बैंक टीम के डाक्टर ललित लाड ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा वर्ग को यह समझना होगा कि किसी भी खुशी के मौके पर फिजूल खर्ची करने की बजाए रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करने चाहिए, जिससे अन्य लोगों का भला हो सके तथा यह सबका कर्तव्य है कि युवा वर्ग को समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें।
संस्था अध्यक्ष बी एल जैन ने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में उस व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि संस्था प्रतिवर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन करने का प्रयास करेगी | कार्यक्रम में पीरचंद मित्तल ने अपने आशीर्वचन में कहा कि संस्था हमेशा कुछ न कुछ नया एवं प्रेरणात्मक कार्य करने का प्रयास करती है | इसीलिये स्वास्थ शिविर के पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में संस्था सदस्य 65 वर्षीय सुरेश मित्तल के द्वारा रक्तदान कर अनुकरणीय कार्य किया गया | इस अवसर पर संस्था प्राचार्य के. सी पालीवाल ने युवा वर्ग के छात्र छात्राओं एवं संस्था स्टाफ से बड़ चढ़ कर रक्त दान करने की अपील की। कार्यक्रम में सुभाषचंद्र रक्तदान समिति एवं मिस्कीन शाह समिति के सदस्यों ने भी सहयोग प्रदान किया | कार्यक्रम का शुभारंभ साक्षी भण्डारी द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुती से हुआ तत्पश्चात स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं विद्यार्थियों द्वारा डरो मत पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी |
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष श्री बी. एल. जैन, पूर्व अध्यक्ष पीरचंद मित्तल, दिलीप कानूनगो, उपाध्यक्ष रविंद्रसिंह मंडलोई, सचिव शैलेष कुमार जोशी, कोषाध्यक्ष गोविंद मंगल, मनोज कानूनगो, प्रहलाद यादव, शरद कानूनगो, विष्णुप्रसाद सिव्हल,सुरेश मित्तल,के.सी. पालीवाल, हेमंत खेड़े, देवेन्द्र कानूनगो, राहुल मंडलोई तथा संस्था के छात्र छात्राए एवं समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।