खेतिया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन सत्यापन के तहत किया खेतिया एवं पानसेमल के बालिका छात्रावासो का निरीक्षण
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230111-WA0013-780x470.jpg)
खेतिया से राजेश नाहर की रिपोर्ट
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बुधवार को ऑपरेशन सत्यापन के तहत पानसेमल एवं खेतिया के बालिका निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों छात्रावासों में बालिकाओं से छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं सहित छात्रावास में मिलने वाले भोजन एवं नाश्ते के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बालिकाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि बालिका छात्रावास में खूब मन लगाकर पढ़ाई करें जिससे वह अपने माता-पिता एवं जिले तथा प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
इस दौरान कलेक्टर ने यह निर्देशित किया कि छात्रावास में पूर्ण साफ-सफाई रखी जाए जिससे कि सकारात्मक वातावरण में बालिकाएं अच्छे से पढ़ाई कर सके। साथ ही अधीक्षका को निर्देशित किया कि छात्रावास की खिड़कियों में मेंटेनेंस की राशि से तुरंत मच्छर जाली लगवाए।
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, एसडीएम पानसेमल श्री जितेंद्र पटेल, जनपद पंचायत पानसेमल सीईओ श्री महेश पाटीदार सहित खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।