इंदौरधर्म-ज्योतिष
खाड़ी के प्राचीन मंदिर में सजाया पुष्प बंगला, समर्पित किए छप्पन भोग

इंदौर, । लोहारपट्टी स्थित श्रीजी कल्याण धाम, खाड़ी के मंदिर का वार्षिकोत्सव हंसदास मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरण दास महाराज के सानिध्य में यज्ञ -हवन एवं राम कथा की पूर्णाहुति के साथ सौल्लास मनाया गया। पं. पवन दास शर्मा ने बताया कि इस मौके पर मंदिर स्थित कल्याणजी के मंदिर एवं अन्य देवी-देवताओं का पुष्प बंगला श्रंगारित कर छप्पन भोग समर्पित किए गए। संकट हरण वीर हनुमानजी को रजत मंडित आभूषण पहनाए गए। यज्ञ -हवन में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन, पं. कृपाशंकर शुक्ला, पं. योगेंद्र महंत पूर्व महापौर डॉ उमाशशि शर्मा, पूर्व पार्षद सुरेश मिंडा, कमलेश खंडेलवाल अनेक विशिष्ट लोगों ने आरती में भाग लिया। देर रात तक 5 हजार से अधिक भक्तों ने महाप्रसादी का पुण्य लाभ उठाया। अंत में पं. पवन दास शर्मा ने आभार माना।