बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम के एफएलसी कार्य का निरीक्षण

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा ने मंगलवार को कलेक्टरेट परिसर बड़वानी में ईवीएम की होने वाली एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने इंजीनियरों से एफएलसी की प्रक्रिया के बारे में जानकर आवश्यक निर्देश भी दिये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी बड़वानी श्री घनश्याम धनगर भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नगर निकाय निर्वाचन में उपयोग की जाने वाली ईवीएम की प्रथम एफएलसी (प्रथम चरण की जांच) मंगलवार से प्रारंभ हो गई है। जो 13 जनवरी तक सतत् जारी रहेगी। इस दौरान कुल 2250 बैलेट यूनिट एवं 825 कन्ट्रोल यूनिट की एफएलसी कलकत्ता से आये विशेषज्ञ इंजिनियरों की टीम द्वारा की जायेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एफएलसी कार्य के लिए सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बड़वानी श्री सुनिल मण्डलोई को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी की निगरानी में एफएलसी कार्य को संपादित करने के लिए जिला स्तर के मास्टर टेªनरों की भी नामजद ड्यूटी लगाई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!