देश-विदेशधर्म-ज्योतिष
अग्रवाल बंधुओं ने 551 फीट लंबी ध्वजा यात्रा निकालकर भगवान जगन्नाथ को समर्पित की

इंदौर।जगन्नाथ पुरी में निकली अग्रवाल समाज की ध्वजा यात्रा अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति द्वारा आज जगन्नाथ पुरी तीर्थ धाम पर देश भर से आए 1200 से अधिक अग्रवाल बंधुओं ने 551 फीट लंबी ध्वजा यात्रा निकालकर भगवान जगन्नाथ को समर्पित की और समाज सहित पूरे देश में सुख शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की । यात्रा संयोजक संजय बांकड़ा एवं किशोर गोयल ने बताया कि ध्वाजा यात्रा का पुरी के मुख्य मार्गों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया ।वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद्र गोयल, दिनेश मित्तल टीकमचंद गर्ग, केंद्रीय समित के अध्यक्ष राजेश बंसल, महामंत्री पवन सिंघल, कुलभूषण मित्तल सहित उड़ीसा के समाज बंधु भी शामिल हुए।