भोपालमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

नेता प्रतिपक्ष ने डीजीपी को लिखा पत्र, व्यापम मामले में दर्ज एफआईआर और शिकायतों की प्रतियां मांगी

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना को पत्र लिखकर व्यापम मामले में दर्ज एफआईआर व शिकायतों की प्रतियां उपलब्ध कराने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष द्वारा भाजपा नेताओं की अश्लील सीडी होने की बात कहकर राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैलाने के बाद अब डीजीपी को पत्र लिखकर प्रदेश की राजनीति में नई सुगबुगाहट शुरू कर दी।
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह लगातार बीजेपी सरकार व उनके नेताओं पर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने अब मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने के लिए नया पैंतरा निकाला है। उन्होंने गुरुवार को प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर व्यापम मामले को लेकर दर्ज एफआईआर की प्रतियां मांगी हैं। साथ ही शिकायतकर्ताओं द्वारा की गई शिकायतों की प्रतियां मांगी हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा 6 अक्टूबर 2014 को व्यापम के माध्यम से राज्य के मेडिकल कॉलेजों में फर्जी तरीके से छात्रों को प्रवेश दिए जाने के संबंध में तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस निदेशक स्पेशल टॉस्कफोर्स(ैज्थ्) मुख्यालय जहांगीराबाद भोपाल से की गई थी।
उन्होंने इस शिकायत के बाद अब तक एसटीएफ थाना भोपाल में दर्ज की गई एफआईआर व शिकायतों की प्रमाणित प्रतियां दिए जाने को लेकर पत्र लिखा गया है। उन्होंने पत्र में लिखा कि इस गंभीर मामले में आठ साल से ज्यादा लग गया है, जिसकी जानकारी चाही गई है। इस पत्र के बाद एक बार फिर से कांग्रेस ने प्रदेश की जनता का ध्यान व्यापम घोटाला की ओर आकर्षित कराने की रणनीति बनाई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!