बड़वानी में 15, सेंधवा में 29, अंजड में 26, राजपुर में 8, पलसूद में 17 और पानसेमल में 16 और खेतिया में 14 नामांकन दाखिल

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
नगर निकाय निर्वाचन में नाम निर्देशन फार्म जमा कराने के छठवे दिवस गुरूवार को जिले की नगर पालिका बड़वानी में 15 नामांकन तथा सेंधवा में 29 नामांकन, नगर परिषद अंजड़ में 26 नामांकन, राजपुर में 8 नामांकन, पलसूद में 17 नामांकन, पानसेमल में 16 नामांकन, खेतिया में 14 नामांकन जमा कराया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार को नगर पालिका बड़वानी के वार्ड क्रमांक 3 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 4 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 5 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 9 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 11 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 18 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 19 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 21 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 22 में 1 नामांकन तथा वार्ड क्रमांक 23 में 2 नामांकन, नगर परिषद खेतिया के वार्ड क्रमांक 1 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 3 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 4 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 5 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 6 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 8 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 9 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 11 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 12 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 14 में 1 नामांकन तथा वार्ड क्रमांक 15 में 1 नामांकन, नगर परिषद अंजड़ के वार्ड क्रमांक 2 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 3 में 4 नामांकन, वार्ड क्रमांक 4 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 5 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 6 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 7 में 5 नामांकन, वार्ड क्रमांक 9 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 10 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 11 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 13 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 14 में 3 नामांकन तथा वार्ड क्रमांक 15 में 3 नामांकन, नगर परिषद राजपुर के वार्ड क्रमांक 1 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 4 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 5 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 11 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 13 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 14 में 1 नामांकन तथा वार्ड क्रमांक 15 में 2 नामांकन, नगर निकाय पलसूद के वार्ड क्रमांक 1 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 3 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 5 में 4 नामांकन, वार्ड क्रमांक 9 में 4 नामांकन, वार्ड क्रमांक 10 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 11 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 12 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 14 में 2 नामांकन, नगर पालिका सेंधवा के वार्ड क्रमांक 1 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 2 में 2 नामांकन तथा वार्ड क्रमांक 3 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 4 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 5 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 6 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 7 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 8 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 10 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 11 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 12 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 15 में 5 नामांकन, वार्ड क्रमांक 16 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 17 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 18 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 19 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 20 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 24 में 1 नामांकन, नगर परिषद पानसेमल के वार्ड क्रमांक 1 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 2 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 3 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 7 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 8 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 9 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 10 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 11 में 3 नामांकन, वार्ड क्रमांक 12 में 1 नामांकन, वार्ड क्रमांक 13 में 2 नामांकन, वार्ड क्रमांक 14 में 1 नामांकन तथा वार्ड क्रमांक 15 में 1 नामांकन जमा कराये गये।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार 30 दिसम्बर को अधिसूचना के जारी होने से अभी तक नगर निकाय निर्वाचन में कुल 180 नामांकन फार्म जमा कराए गए हैं । ज्ञात है कि नगर निकाय निर्वाचन में नाम निर्देशन फार्म प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 06 जनवरी 2023 को दोपहर 3 बजे तक रहेगी।