धारमुख्य खबरे

धार; अवैध हथियार निर्माण सामग्री (फैक्ट्री), घातक हथियारो सहित आरोपी गिरफ्तार। 02 पिस्टल तथा 09 देशी कट्टे, 04 जिन्दा कारतुस सहित भारी मात्रा में निर्माण सामग्री जब्त

धार से शाहिद पठान की रिपोर्ट।
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण झोन) श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण रेंज ) श्री चन्द्रशेखर सोंलकी, श्री आदित्य प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक धार एवं श्री देवेन्द्र पाटीदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार के द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं विक्रय करने वाले आरोपीयो के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशित कर मार्गदर्शन दिया गया था तथा इस हेतु पुलिस टीमे बनाई गई थी। थाना गंधवानी के तहत ग्राम बारिया जो कि अवैध हथियार निर्माण एवं विक्रय हेतु कुख्यात है, ग्राम बारिया मे दबिश दी गई दबिश के दौरान आरोपी लखन पिता प्रधानसिंह बरनाला जाति सिकलीगर निवासी ब्लाक काँलोनी बारिया के कब्जे से पुलिस टीम गंधवानी द्वारा अवैध हथियार निर्माण सामग्री (फैक्ट्री), घातक हथियार 02 पिस्टल तथा 09 देशी कट्टे, 04 जिन्दा कारतूस सहित भारी मात्रा में निर्माण सामग्री जप्त की गई है।

जब्त सामग्रीः-
2 नग पिस्तौल (32बोर) मय 2 नग जिन्दा कारतुस, 9 नग देशी कट्टे (12 बोर) मय 2 नग जिन्दा कारतुस तथा हथियार बनाने के उपकरण 1 भट्टी पंखा, 1 ग्लाईन्डर कटर, 1 आरी, 2 कानस (फाईल), 1 गोल कानस, 2 हथोडी, 4 छैनी,, 2 चीमटे, 3 चीमटे रींग, 1 लोहे का ऐरण, 1 पिस्टल फर्मा, 1 पीन्चस (पक्कड), 1 बट फर्मा, 1 मैग्जीन फर्मा, 1 अध बनी बैरल का एक टुकडा, 1 इंच गोलाई वाली 3 लोहे की चार पाईप, आधी इंच गोलाई वाली लोहे की तीन पाईप, 4 लोहे की चादर, 1 फाईबर का टुकडा, 1 सुम्बा जप्त किया गया तथा आरोपी लखन सिकलीगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी लखन के विरूद्ध
थाना गंधवानी पर अप. क्र. 08/2023 धारा 25, 25 (1-ठ) (।), 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ्तार आरोपीः-
1. लखन पिता प्रधानसिंह बरनाला जाति सिकलीगर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम ब्लाक
काँलोनी बारिया थाना गंधवानी ।

इनकी रही सराहनीय भूमिका –
धीरज बब्बर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर, रामसिंह राठौर निरीक्षक थाना प्रभारी गंधवानी, तारेश सोनी निरीक्षक थाना प्रभारी धरमपुरी, उनि. सागर चौहान, उनि. अनुप बघेल, उनि. नारायणसिंह कटारा, सउनि. जितेन्द्र नरवरिया, सउनि. भुरसिंह बघेल, सउनि. अजय वर्मा, प्र.आर. 771 गुलाबसिंह प्र.आर. 568 मालसिंह कौशल, प्र.आर. 685 संजय सिंह, प्र.आर. 791 दिनेश मेडा, प्र.आर.
306 तनविर, प्र.आर. 532 कालुसिंह, म.प्र.आर. 566 सुमित्रा बघेल, आर. 188 पुष्पेन्द्र, आर. 877 अनुज, आर. 496 विनोद, आर. 1006 विक्रम, आर. 303 शोभाराम खरते, आर. 231 आशाराम, आर. 946 अम्बाराम, आर. 679 किशन, आर. 1061 आत्माराम, आर. 49 रवि व आर. 64 रामकिशोर का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!