बड़वानी पुलिस ने 41 फायर आर्म्स किये जब्त, सात आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियारों के विरूद्ध उमर्ठी, उण्डीखोदरी व नवलपुरा में 03 एसडीओपीओ के संयुक्त नेतृत्व में बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
पुलिस महानिदेशक म0प्र0 भोपाल व पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण झोन, इन्दौर के द्वारा एक विधिवत योजना बनायी जाकर अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला व अति0 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नवलपुरा-अंजड़, एस0डी0ओ0पी0 सेंधवा, श्री कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में उमर्ठी-वरला, 04 जनवरी 2023 एसडीओपी राजुपर, श्री रोहित अलावा के नेतृत्व में उण्डीखोदरी-पलसूद में 05 जनवरी 2023 को पूर्व नियोजित योजना के तहत सशक्त आसूचना तंत्र सक्रिय कर दबिश देकर घेरा बंदी व सर्च करते हुए तलाशी आदि की कार्यवाही करते हुए 41 नग फायर आर्म्सी, हथियार निर्माण सामग्री के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी –
जोतसिंह पिता तेजसिंह सिकलीगर निवासी ग्राम उमर्ठी, विक्कीसिंग पिता कल्याणसिंग बरनाला निवासी उमर्टी, अंतरसिंह पिता होशियार सिंह बरनाला निवासी गुरद्वारे के पीछे ग्राम उमर्ठी, बल्लमसिह पिता मौजीसिह टकराना जाति सिकलीगर निवासी उण्डीखोदरी पलसूद, देपालसिह पिता डोढासिह सिकलीगर निवासी उण्डीखोदरी पलसूद, महेन्द्रसिह पिता चतरसिह चावला सिकलीगर नि. उण्डीखोदरी पलसूद, दिवानसिह पिता प्रतापसिह सिकलीगर नि. उण्डीखोदरी पलसूद को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से जप्त मश्रुका कुल 41 फायर आर्म्स कीमत 613250 रूपये (देशी पिस्टल 14 नग, रिवाल्वटर-02, देशी बारह बोर 18 कटटे, एक झोला, एक 12 बोर का जिंदा कारतूस, 07 अर्ध निर्मित पीस्टल व हथियार निर्माण सामग्री।
विशेष भूमिका-
डी0एस0पी0 ए0जे0के, श्री कुंदन मण्डालोई, एस0डी0ओ0पी0 सेंधवा, श्री कमल सिंह चौहान, एसडीओपी राजुपर, श्री रोहित अलावा, निरीक्षक, शंकरसिंह रघुवंशी, निरीक्षक, ए0एस0 सिंधिया, निरीक्षक, बी0आर0 वर्मा, निरीक्षक, यंशवत बडोले, निरीक्षक, तारा मण्डलोई, निरीक्षक, निरीक्षक सोनू शितोले, विनोद बघेल, उनि माया, उनि सुनिल रघुवंशी, सउनि निर्भयसिह मुजाल्दे, सउनि हरेसिंह सोलंकी, सउनि सखावत अली, सउनि रमेश यादव , सउनि संजय पाण्डे, सउनि अशोक यादव सउनि चन्द्रशेखर पाटीदार, सउनि मनीष आर राहुल पाटीदार, प्रआर विनोद मिणा, प्रआर रामकिशोर प्रआर रामेश्वर पाण्डे, आर नव मेहता, आर भैरुसिह सिटोले, आर धर्मेन्द्र वर्मा, आर अशोक पंवार, आरक्षक दिलीप कन्नोज व थाना पलसूद का स्टाफ ।