डॉ. जाकिर हुसैन महाविद्यालय बुरहानपुर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया
डॉ. जाकिर हुसैन महाविद्यालय बुरहानपुर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया दिनांक28/12/22 से03/01/23 तक ग्राम बसाड मे किया गया था।जीसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने विभिन्न गतिविधियाँ जैसे नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली, पौधा रोपण, बोरी बधांन ,स्वच्छता,अन्य कार्यक्रमों द्वारा ग्राम के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।इस सात दिवसीय विशेष शिविर का आज दिनांक03/01/23 को दंतचिकित्सा शिविर लगाकर समापन किया गया। इस
महाविद्यालयों ने भाग लिया इस अवसर पर ग्राम के सरपंच ,श्रीमती शारदा मानीक उपसरपंच शरद पाटील महाविद्यालय के डायरेक्टर डाँ.विरेन्द्र स्वर्नकार सर , प्रोफेसर वाय. एस. दुबे सर, एन.एस.एस.कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्योती चौधरी,एन.एस.एस.के स्वंयसेवक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।