इंदौर जीपीओ में सीनियर सिटीजन काउंटर का शुभारम्भ
इंदौर ।जीपीओ कैंपस में भूतल पर ही सीनियर सिटीजन्स को डाक सेवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से IPPB शाखा में ही सीनियर सिटीजन काउंटर का शुभारम्भ श्री बृजेश कुमार पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र इंदौर द्वारा किया गया | इस काउंटर के प्रारंभ हो जाने से सीनियर सिटीजन्स को डाक सम्बन्धी सेवाएँ जैसे बचत बैंक एवं रजिस्ट्री/स्पीड पोस्ट बुकिंग इत्यादि भूतल पर ही प्राप्त हो सकेंगी, उन्हें प्रथम मंजिल पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी |
आज के इस कार्यक्रम में श्री एस.के.दुबे प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर नगर संभाग , श्री ओमप्रकाश चौहान वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जीपीओ , श्री राजेश कुमावत सहायक निदेशक प्रथम इंदौर परिक्षेत्र इंदौर,श्री जगदीश प्रसाद शर्मा सहायक निदेशक द्वितीय इंदौर परिक्षेत्र इंदौर , श्री प्रवीण श्रीवास्तव अधीक्षक डाकघर इंदौर मोफसिल संभाग इंदौर , समस्त कर्मचारी , अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |
ओमप्रकाश चौहान
वरिष्ठ पोस्टमास्टर
इंदौर जीपीओ
452001