बड़वानीमुख्य खबरे
प्रथम दिन बड़वानी जिलेभर में किसी ने नही भरा नाम निर्देशन फार्म

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट। जिले की सातो नगर निकाय में नाम निर्देशन फार्म प्रस्तुत करने के प्रथम दिन शुक्रवार को किसी ने भी अपना नाम निर्देशन फार्म प्रस्तुत नही किया। यद्यपि रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में बनाये गये सुविधा केन्द्रो पर नाम निर्देशन फार्म की जानकारी लेने हेतु लोग आते रहे। इसी प्रकार रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में मतदाता सूचियो के साथ बैठे कर्मियो के पास भी लोग आकर अपना नाम मतदाता सूची में देखते रहे।