इंदौर

इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल”स्पर्धा” स्पोर्ट्स मीट

इंदौर। इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेस मालवांचल यूनिवर्सिटी में “स्पर्धा” एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2022 का समापन समारोह आयोजित किया गया ।सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि खुड़ैल टीआई अजयसिंह गुर्जर,इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना ने सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति एन के त्रिपाठी,रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर ने सभी विजेताओं को बधाई दी।

खेल जीवन में सबसे महत्वपूर्ण

इस अवसर पर मुख्य अतिथि टीआई खुड़ैल थाना अजयसिंह गुर्जर ने कहा कि जीवन में खेलों का अलग महत्व है खेल जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है। आज हम मैदान से ज्यादा ऑनलाइन दुनिया के खेलों को पसंद कर रहे है और यही हमारे तनाव का सबसे बड़ा कारण है। ऐेसे समय में युवाओं को मैदान में खेलना आज सबसे ज्यादा जरूरी है।युवाओं को जीवन में खेल के महत्व को समझना होगा। हार जीत से ज्यादा आज किसी भी खेल को टीम भावना के साथ खेलना जरूरी है। युवा खेल के क्षेत्र में अपना और देश का नाम रोशन कर सकेंगे। संचालन डॅा.वैशाली पटेल ने किया। कार्यक्रम का समन्वयन डॅा.अर्पिता मिश्रा,श्याम सिंह पवार,जयपाल सिंह ने किया। इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेज, मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रतियोगिता “एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2022” का आयोजन किया गया। रस्साकशी में छात्रों की टीम इंडेक्स थंडर्स और छात्राओं की टीम इंडेक्स क्वींस ने जीत हासिल की।इसमें रंगोली प्रतियोगिता के विजेता निकिता जायसवाल (बीएमएलटी प्रथम वर्ष),मेहंदी विजेता: भारती सिटोले (बीएमएलटी प्रथम वर्ष) रहे है। क्रिकेट मैच में छात्राओं की टीम इंडेक्स रॉयल्स ने कप्तान-सपना बिंजवाल बीएमएलटी-द्वितीय वर्ष की टीम ने फाइनल मैच जीता। इसमें वूमन ऑफ द मैच – पूजा परमार (डीएमएलटी प्रथम वर्ष) रही। क्रिकेट मैच में छात्रों की टीम में इंडेक्स थंडर और इंडेक्स सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ। इसमें कप्तान नितिन गोयल (बीपीटी इंटर्नशिप) की टीम इंडेक्स थंडर ने फाइनल मैच जीता। बैडमिंटन प्रथम विेजेता छात्रा नेहा अमलियार (बीपीटी द्वितीय वर्ष) और छात्र श्रितिक पाटिल (बीपीटी चतुर्थ वर्ष) विजेता रहे। खो-खो मैच में छात्राओं की टीम इंडेक्स स्टार्स बनाम इंडेक्स स्ट्राइकर्स के बीच फाइनल मैच में इंडेक्स स्टार्स ने जीत हासिल की। खो-खो मैच में छात्रों की टीम इंडेक्स थंडर विजेता रहा। कबड्डी में इंडेक्स लायंस ने मैच जीता।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!