इंदौरखेल जगत

सिटी जिमखाना ओपन मिनी और सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप

इंदौर, ।इंदौर बैडमिंटन एकेडमी (आईबीए) द्वारा आयोजित सिटी जिमखाना ओपन मिनी चैंपियनशिप के अंडर- 9 ग्रुप में 8 साल की आर्या पंचामिया ने, अंडर 11 ग्रुप में 10 वर्ष की दीवा चौकसे ने,अंडर 13 ग्रुप में रोहित वाधवानी ने, अंडर 15 ग्रुप में अथर्व चौधरी जैसे युवा प्रतिभाओं ने हार-जीत से ऊपर उठकर इस छोटी आयु में अपने शानदार खेल से सबको प्रभावित किया।
*बॉयस सिंगल्स अंडर 13*
विवान जैन अजमेर बैंक को 15-2 ,15 -3
रोहित वाधवानी ने चेतन शेलर 15 -11 ,14-15,15 -14 रेने अग्रवाल ने साक्षी पवार को 15-10,15-12
*बॉयस सिंगल्स अंडर 15* जसराज सिंह सलूजा ने आदित्य तंगुरिया 15-4, 15-4 अथर्व यादव ने कृष्णा गर्ग 15-12, 15-12,विवान जैन ने युगांक मंडलोई 15-8 15-9, सोहम कस्तूरी ने भव्य चढ़ौकर 15-11,14-15,15-9, सानिध्य सातव ने रोहित वाधवानी 15-4, 15-5 ओंकार साहू ने देव होलकर 15-1 ,15-7 अथर्व चौधरी ने मेहुल के पाटिल 15-7 ,15-11
*बॉयस सिंगल्स अंडर 11* यथार्थ यादव ने आयांश मिश्रा को 15-4 ,15-4 श्लोक सचदेवा ने दिग्विजय सिंह 15-9, 15-7 ओम आर्य ने अजमीर बैग 15-4,15-2 हिमांशु सरोदे ने आराध्य सागर 7-15,15-8,15-6
*बॉयस सिंगल्स अंडर 09* प्रवीण मजूमदार ने केवल अग्रवाल 15-11,12-15 15-12,आरव चालानी ने जय आदित्य मित्तल 15-4,15-5 तनिष्क प्रजापति ने गौरांश धीमन 15-4, 15-4
*गर्ल्स सिंगल्स अंडर 9*
तीविशा जैन ने अमर्या गर्ग को 15-2,15-2
ईशानी गोयल ने आध्या तलाठी को 15-3, 15-9 आर्य पंचामिया ने अनादि पवार 15-10,8-15,15-14
*गर्ल्स सिंगल्स अंडर 11*
तिविषा जैन ने तान्या अग्रवाल को 15-5 15-3 साक्षी पवार ने तनवी गुप्ता 15-5 ,15-2 दीवा चौकसे ने सानवी हीसीकर 13- 15 ,15-13, 15-12
टूर्नामेंट सेक्रेटरी सत्येन्द्र होलकर व प्रतीक गुजराती ने बताया कि अन्य मैचों में चार्वी जैन, अरना बत्रा, सानवी आसलीवाल, आरोही रास्कर, जय सोनी, विदुषी जायसवाल , रवि लाड तनिष्का प्रजापति सिद्धेश पवार
ने भी जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया। चौथे दिन सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फायनल, क्वार्टर फायनल दौर तक के मैचों के साथ डबल्स के मैचेस भी आरंभ होंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!