बड़वानी; सरपंच द्वारा जिस कार्य के लिए राशि का आहरण किया जा रहा है उस कार्य के पूर्ण होने पर कार्य का पूर्णता प्रमाण पत्र सरपंचों से लिया जाए -कलेक्टर

बड़वानी।
सोमवार को आयोजित समय-सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जिला पंचायत सीईओं को निर्देश दिए कि जिले के ग्रामों में सरपंचों द्वारा विकास कार्यों के लिए राशि का आहरण किया जा रहा है । अतः सरपंच द्वारा जिस कार्य के लिए राशि का आहरण किया जा रहा है उस कार्य के पूर्ण होने पर कार्य का पूर्णता प्रमाण पत्र सरपंचों से लिया जाए एवं साथ ही उस कार्य को चेक कर उसका मूल्यांकन भी करवाया जाए । ग्राम में होने वाले कार्याे का भैतिक सत्यापन संबंधित ग्राम सचिव से कराना सुनिश्चित करें । उन्होने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व सरपंचो द्वारा वर्तमान सरपंचों को पुराना लेखा का चार्ज दिया है या नही यह सुनिश्चित किया जाए । किसी के द्वारा चार्ज देने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाये ।
गुणवत्ता युक्त एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण किया जाए
समय – सीमा बैठक के दौरान उन्होंने पीआईयू निर्माण एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि उनके पास शिकायत आई है कि अंजड़ के अस्पताल के निर्माण में मानक स्तर की सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है। अतः संबंधित ठेकेदार व इंजीनियर को निर्देशित किया जाए कि गुणवत्ता युक्त एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण किया जाए । उन्होने जिले में समस्त भवन निर्माण एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त भवनों के निर्माण कार्य गुणवता के साथ किया जाए व निर्माण पूर्ण होने के बाद भवनों की रंगाई पुताई भी करवाई जाए।
आयुष्मान कार्ड धारकों को समय पर संबंधित योजना का लाभ मिल रहा है या नही –
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड धारकों को समय पर संबंधित योजना का लाभ मिल रहा है या नही इसकी जॉच की जाए । किसी भी बीमार व्यक्ति से संबंधित चिकित्सालय में किसी प्रकार की पैसो की मांग तो नहीं कर रहे । इसकी भी जॉच गंभीरता से कि जाए । अगर कोई संस्था किसी भी कार्ड धारक का ईलाज करने में लापरवाही बरती है तो संबंधित संस्था के खिलाफ कार्यवाही की जाए। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर स्टाफ मुख्यालय पर नही रहते है, जिसके कारण संबंधित ग्रामीणों को परेशानियो का सामना करना पडता है संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय पर निवास करे अन्यथा उनके खिलाफ अनुशात्मक कार्यवाही की जायेगी।
आंगनवाडी केन्द्र व विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जॉच करे,-
उन्होने ने आदिवासी विकास विभाग व महिला बाल विकास के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में संचालित आंगनवाडी केन्द्र व विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जॉच करे, समस्त आंगवाडी केन्द्रो पर समय पर भोजन मिल रहा है या नही व भोजन संबंधित परिसर की किचन शेड में बन रहा है या नही इसकी जॉच सुनिश्चित की जाए । गुणवत्ताविहिन भोजन देने वालो के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करे। उन्होने समस्त अनुविभागिय अधिकारी व तहसीलदार को भी निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व से संबंधित प्राप्त आवेदनों में नामांतरण व बटवारे के कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए ।
राशन दुकान पर अनाज वितरण रजिस्टर व स्टॉक की जॉच करें –
उन्होने समस्त अनुविभागीय अधिकारी व खाद्य विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में संचालित राशन दुकान पर अनाज वितरण रजिस्टर व स्टॉक की जॉच करें । जिले की प्रत्येक राशन दुकान समय पर खुले व राशन वितरण के कार्य में कोई लापरवाही न हो, इसकी जॉच अपने आकस्मिक दौरे मे सुनिश्चित करें। उन्होने समस्त अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि सत्यापन अभियान के तहत मुख्यालय द्वारा जो फार्मेट दिया गया उसका पालन करें । संबंधित अधिकारी निर्धारित फार्मेट को पूर्ण रूप से चाही गई जानकारी को अनिवार्य रूप से पूर्ण करे । उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि रानीपूरा ग्राम पंचायत के सरपंच पति के खिलाफ संबंधित थाने मे एफआईआर कराए । सरपंच पति द्वारा विद्यालय भवन पर कब्जा किया गया है, जिसकी पूर्व में भी सूचना प्राप्त हुई । कई बार नोटिस देने के बाद भी संबंधित द्वारा उक्त भवन को कब्जामुक्त नहीं किया गया ।