सेंधवा
निमाड़ स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न

सेंधवा नगर में निमाड़ ग्रैंड मास्टर ओपन शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री अंकित गोयल की अध्यक्षता एवं डाक्टर महेंद्र राजपूत, आनंद मिश्रा एवं आदित्य पालीवाल के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। फ्यूजन स्कूल के प्राचार्य श्री रवि कुलकर्णी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। संचालन श्री विशाल त्रिवेदी ने किया। स्विस लीग पद्धति से खेली गई इस प्रतियोगिता में 40 प्रतियोगियों ने भाग लिया। सीनियर वर्ग में हितेष डावर, सेंधवा प्रथम एवं वासु गुप्ता, सेगाँव द्वितीय रहे। जूनियर वर्ग में प्रसंग पालीवाल विजेता रहे।
आयोजक श्री दीपेश कानूनगो, हिमांशु परसाई एवं पंकज अग्रवाल ने बताया कि निमाड़ क्षेत्र में शतरंज खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को निमाड़ ग्रैंड मास्टर ओपन काम्पीटिशन का आयोजन किया जाएगा।