धरमपुरी में सादगी से निकली बारातें, 11 जोड़ों का निकाह
धरमपुरी से शाहिद पठान की रिपोर्ट
हर तरफ सेहरे से सजा दूल्हा, सजे-संवरे बाराती और विवाह की रौनक। यह नजारा शहर में साई मैरेज गार्डन धरमपुरी में रहा। रविवार को पंजतन कमेटी धरमपुरी के हुए सामूहिक विवाह आयोजन में 11 जोड़े जीवनभर के लिए हमसफर बने। मुस्लिम समाज की पारम्परिक रस्मों के साथ हुए निकाह के दौरान बड़ी संख्या में दूल्हा-दुल्हनों के घर-परिवार व समाज के लोग मौजूद रहे। मुस्लिम समाज सहित विभिन्न धर्म, समाज व जातियों के लोगों ने भी इस अवसर पर नवविवाहित दूल्हा-दुल्हनों को मंगलमय वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। साईं मैरेज गार्डन परिसर में हुए सामूहिक विवाह आयोजन में 11 जोड़ों का निकाह हुआ। निकाह कमेटियों ने पारम्परिक रुप से निकाह की रस्म अदा करवाई। निकाह के बाद दूल्हा-दुल्हनों को बधाइयां देने का दौर शुरु हुआ। घर-परिवार के सदस्यों ने भी एक-दूसरे को बधाइयां दी।
पूरा नगर बाराती
मुस्लिम समाज के हुए सामूहिक विवाह आयोजन में हजारों बाराती, समाज के लोग और मेहमान शामिल हुए। सामूहिक विवाह स्थलों पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों के लिए भोजन, जल, चाय, बैठने और स्वागत की माकूल व्यवस्थाएं की गई। विवाह स्थलों के अंदर व बाहर हजारों लोगों की मौजूदगी से विशेष रौनक रही। दोनों सामूहिक विवाह स्थलों पर करीब तीन हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई।
सैकड़ों कार्यकर्ता, दर्जनों कमेटियों ने किया सहयोग
मुस्लिम समाज सामूहिक विवाह स्थलों पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं की दर्जनों टीमें सुबह से शाम तक जुटी रही। आयोजन कमेटी, समाज के बुजुर्गों व गणमान्य लोगों के मार्गदर्शन में युवा कार्यकर्ता स्वागत, पूछताछ, जल, चाय, भोजन, निकाह, यातायात, टैंट, माइक सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारु बनाने में जुटे रहे। दोनों स्थानों पर सेकड़ो अधिक कार्यकर्ता विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारु रुप देते रहे।
सादगी से पहुंची बारातें
सामूहिक विवाह के दौरान विवाह स्थलों पर एक के बाद एक बाराते सादगी के साथ पहुंची। बिना आतिशबाजी और बिना बैण्ड डीजे के दूल्हे बारातियों के साथ विवाह स्थलों पर पहुंचे, जहां आयोजन कमेटियों की ओर से दूल्हों और बारातियों का स्वागत किया गया।
बधाइयों का चला दौर
सामूहिक विवाह स्थलों पर निकाह की रस्म होते ही बधाइयों का दौर शुरु हो गया। दूल्हों की निकाह की रस्म होने के बाद उनके परिवारजनों, मित्रों, समाज के लोगों ने दूल्हों व उनके घर-परिवार के सदस्यों को बधाइयां दी। महिलाओं ने दुल्हनों, परिवार की महिलाओं को बधाइयां दी।
ये बने साक्षी
सामूहिक विवाह आयोजन के दौरान मुस्लिम समाज के साथा विभिन्न समाज, जातियों के लोग उपिस्थत हुए व नवविवाहितों को सुखमय व मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान धरमपुरी क्षेत्र के विधायक पंचीलाल मेड़ा, कमल किशोर पाटीदार,विधायक प्रतिनिधि कैलास जी दवाने,नगर कॉग्रेस अध्यक्ष संजय जी सोनी, आशिक जमीदार, फारूक गुरु, असलम ज़मीदार, जावेद नेता जी, असपाक मौलवी, जयसिंह पटेल, डॉ जाहुल हक़, बियाबानी सदर मोइनुद्दीन हवलदार, मुस्लिम समाज सदर समीर मेव,बाबू पार्षद, असरफ ज़मीदार, करड़ पेढवी, अनवर बारिया, मुशाहिद खान, साबिर सेख, इरफान मलिक