इंदौरचिकित्सा

पुलिस कर्मियों ने त्वरित कार्यवाही कर बचाई ऑटो चालक की जान

इंदौर । – पुलिस की ड्यूटी के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत शहर मे लोगो की हर संभव मदद व तुरंत सहायता हेतु, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से लगातार कार्यवाही कर रही है।

थाना प्रभारी पलासिया संजय सिंह बैस को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति महिला थाने के सामने मूर्छित अवस्था में पड़ा हुआ है। तत्काल मौके पर बीट के पुलिसकर्मी आरक्षक 1220 श्रवण चंद्रवंशी एवं आरक्षक 3389 नंदलाल यादव ने उक्त अज्ञात व्यक्ति को चेक किया तो उसकी नब्ज बहुत धीमी चल रही थी तब तत्काल 108 एंबुलेंस को फोन लगाया गया । एंबुलेंस के आने में देरी लगने के कारण तत्काल उक्त मूर्छित व्यक्ति को उसके ऑटो में डालकर थाना पलासिया के दोनों आरक्षकों श्रवण चंद्रवंशी व नंदलाल तथा DCP office zone3 का आरक्षक आशीष एमवाय अस्पताल लेकर गए और उपचार हेतु भर्ती कराया। डॉक्टर ने तत्काल ईलाज प्रारंभ किया।

डॉक्टर ने बताया कि ऐसे अवसर पर एक एक मिनिट कीमती होता है। यदि इसे समय पर ईलाज नही मिलता तो जान को भी खतरा था। मूर्छित पड़े व्यक्ति के जेब में उसकी पत्नी का नंबर मिलने पर उसे फोन करके बुलाया गया पत्नी जानकीबाई ने उक्त व्यक्ति का नाम पता शंकर कौशल पिता घनश्याम कौशल उम्र 42 साल निवासी भोले राम कॉलोनी इंदौर बताया। पत्नी ने बताया कि ऑटो चलाते हैं पहले भी अटैक आया था जिसका इलाज चल रहा है। जानकी देवी के द्वारा पुलिस की त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही पर, पलासिया पुलिस कर्मियों को धन्यवाद देते हुए दिल से दुआ दी।

आरक्षक 1220 श्रवण चंद्रवंशी एवं आरक्षक 3389 नंदलाल यादव, DCP office zone3 में कार्यरत आरक्षक 295 आशीष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!