नए वर्ष में मालवा-निमाड़ में बनेंगे 60 नए ग्रिड

इंदौर। शासन की ऊर्जा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण योजना आरडीएसएस के तहत जनवरी से मालवा-निमाड़ में 60 नए ग्रिडों का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसकी सघन तैयारी चल रही है। क्षेत्र के सभी 15 जिलों में नए ग्रिड बनेंगे। इसके लिए जमीन की प्रशासकीय मंजूरी हो गई है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि विद्युत वितरण व्यवस्था के लिए आधुनिकीकरण व क्षमता विस्तार के लिए विशेष तौर पर आरडीएसएस के तहत 33/11 केवी के ग्रिडों की मंजूरी दी गई है। वर्ष 2023 के प्रथम माह में ही 60 स्थानों पर कार्य प्रारंभ होगा, इसमें इंदौर जिले के 10 स्थान शामिल है। सभी जिलों में नए ग्रिड बनने से लगभग 300 मैगावाट बिजली वितरण क्षमता का विस्तार हो जाएगा। इससे घरेलू, गैर घरेलू, कृषि, औद्योगिक सभी वर्ग के उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी। पहले की तुलना में वोल्टेज और अच्छा मिलेगा। इन ग्रिडों से करीब 8 लाख उपभोक्ता और 30 लाख की आबादी को फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि नए ग्रिडों के लिए ऊर्जा विभाग, बिजली कंपनी, जिला प्रशासन, जिलों के बिजली अधिकारी सभी कार्य कर रहे है, ताकि कार्य समय पर हो व नए वर्ष में उपभोक्ताओं की सुविधाओं में विस्तार किया जा सके। श्री तोमर ने बताया कि 60 ग्रिडों के अलावा भी कुछ अन्य स्थानों पर ग्रिडों की कंपनी स्तर पर तैयारी चलन में है।