खंडवामध्यप्रदेशमालवा-निमाड़
मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर मुखर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के तेवर अब ठंडे दिखाई देने लगे

मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर मुखर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के तेवर अब ठंडे दिखाई देने लगे है। मप्र के खंडवा में बुधवार को शराबबंदी पर बोलते हुए शिवराज सरकार और भाजपा को जनहितैषी बताया। उमा ने कहा, नशामुक्ति और शराबबंदी अलग-अलग है। नशे को सरकार नहीं बांट रही लेकिन शराब को बांट रही है।