
सेंधवा
शहर के निकट बाइपास रोड गोई नदी पुल के नीचे नदी में मंगलवार सुबह सेंधवा निवासी एक युवक शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नदी से बाहर निकाला गया। युवक की पहचान शहर के मौलाना आजाद मार्ग निवासी के रूप में हुई। ग्रामीण थाना प्रभारी अनोख सिंह सिंध्या ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी की। बाइपास रोड पर नेशनल हाईवे पर गोई नदी पर बने बड़े पुल के नीचे एक स्कूटी खड़ी है। वहीं एक शव पानी में मिला। सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को पानी से से बाहर निकाला गया। स्कूटी में चाबी लगी हुई थी। डिक्की खोलकर देखने पर उसमे युवक का आधार कार्ड एक फोटो और एक लेटर मिला है। युवक की पहचान सेंधवा शहर के मौलाना आजाद मार्ग निवासी प्रतिक पिता प्रवीण सोनी (40 वर्श) के रूप में हुई है। युवक के पास से एक लेटर मिला है। जिसमें कर्ज से परेषानी की बात लिखी है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। जांच एक उपरांत ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कल रात 9 बजे घर से निकला था युवक
जानकारी के अनुसार प्रतिक सोनी सोमवार रात करीब 9 बजे खाना खा कर घर से स्कूटी लेकर निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटा तो शहर थाना पुलिस के इसकी सूचना दी। मंगलवार सुबह गोई नदी पुल के पास स्कूटी और नदी में प्रतिक का शव मिला है। फिलहाल प्रतिक के परिवार में शोक छाया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।