बड़वानी; नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023-24 हेतु आवेदन करने की तिथि बढ़ी
बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
जवाहर नवोदय विद्यालय ओझर में कक्षा छटवी में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी जिसे बढ़ाकर 08 फरवरी 2023 कर दिया गया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय के परीक्षा प्रभारी श्री मुकुल यादव से प्राप्त जानकारी अनुसार कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा में वे अभ्यर्थी जो शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा पांचवी में बड़वानी जिले के किसी भी शासकीय, शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे है तथा जिनकी जन्म तिथि 01 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य हो, वे आवेदन कर सकते है। आवेदक का बड़वानी जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय ओझर के कार्यालय में कार्यादिवसों में सम्पर्क कर सकते है। नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की लिंक https://navodaya-gov-in] https://cbseitms-rcil-gov-in/nvs से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पूर्ण रूप से निःशुल्क है।